• मोहलाका गांव में करोड़ों का मनरेगा घोटाला।
• मजदूरों की मजदूरी भी अदा की पर मौके पर काम हुआ ही नहीं।
• आखिर बिना काम के करोड़ों राशि की पेमेंट कैसे हो गई।
• गांव के विकास कार्य सिर्फ कागजों में, मौके पर कुछ भी नहीं।
• गांव मोहलाका लोगों ने लोकपाल से लेकर सीएम विंडो तक लगाई शिकायत।
फोटो कैप्शन।
फोटो 1, रास्तों को फ़ावला से खोदकर दिखाते शिकायत करता।
फोटो 2, CM विंडो और लोक पाल को भेजी शिकायत को दिखाते शिकायतकर्ता
—
यूनुस अलवी । नूंह। हरियाणा।
नूंह जिला के खंड पिनगवां के मोहलाका गांव में मनरेगा योजना के तहत करोड़ों रुपये के घोटाले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव के ही नसीर पुत्र सद्दीक ने मनरेगा लोकपाल, जिला उपायुक्त, सीएम विंडो समेत कई विभागों को शिकायत देकर आरोप लगाया है कि गांव की वर्तमान सरपंच अरजीना और पूर्व सरपंच नाजिर खान ने मिलकर फर्जीवाड़ा किया है। शिकायत में मौके पर जांच कर कठोर कार्यवाही की मांग की गई है।
शिकायत में कहा गया है कि 2016 से नवंबर 2024 तक गांव में मनरेगा योजना के तहत मजदूरों के खातों में पैसा ट्रांसफर हुआ, लेकिन सरपंच और बैंक मैनेजर की मिलीभगत से कुछ मजदूरों की जानकारी के बिना ही ये पैसे निकाल लिए गए। इतना ही नहीं, गांव में करोड़ों रुपये की लागत से किए गए विकास कार्य सिर्फ कागजों में ही दिखाए गए हैं। आखिर अधिकारियों ने बिना काम कराए ये पेमेंट कैसे कर दी है।
• बैंक से सांठगांठ कर मजदूरों के नाम पर पैसे हड़पने का आरोप।
शिकायत नसीर के मुताबिक, सरपंचों ने मनरेगा योजना के तहत मजदूरी करने वाले लोगों के दस्तावेज इकट्ठा किए और खातों में आए पैसे निकाल लिए। मजदूरों को इसका पता तक नहीं चला। यह फर्जीवाड़ा बैंक मैनेजर, जेई, एबीपीओ, बीडीपीओ और ठेकेदारों की मिलीभगत से हुआ। जब कई साल बाद मजदूरों को यह जानकारी मिली, तो उन्होंने विरोध जताया लेकिन सरपंच ने अपनी दबंगई के चलते गरीब मजदूरों को दबा दिया।
• गांव के विकास कार्य सिर्फ कागजों में, मौके पर कुछ भी नहीं।
नसीर द्वारा उच्च अधिकारियों को भेजी शिकायत में यह भी कहा गया है कि गांव में 6 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाने वाले 15 से अधिक रास्ते आज तक नहीं बने हैं। इसके अलावा, गरीब लोगों के लिए बनाए जाने वाले 22 कैटल शेड भी सिर्फ कागजों में बने हैं। इन कैटल शेड के लिए 12 लाख रुपये निकाले गए, लेकिन जमीनी स्तर पर एक भी निर्माण नहीं हुआ।
• फर्जीवाड़े की पूरी जांच कर और सख्त कार्रवाई की मांग
शिकायतकर्ता नसीर ने मांग की है कि सरपंच अरजीना, पूर्व सरपंच नाजिर खान और इस घोटाले में शामिल अन्य अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जाए। उन्होंने कहा कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी और मजदूरों को उनकी मेहनत की कमाई नहीं मिलेगी, तब तक वे न्याय के लिए लड़ते रहेंगे।
ग्रामीणों के अनुसार, गांव में आंगनबाड़ी केंद्र में मिट्टी भरने, सड़कों के निर्माण, नालियों की सफाई और कैटल शेड बनाने के लिए सरकार से करोड़ों रुपये जारी किए गए थे। लेकिन ये सभी काम कागजों में ही दिखाए गए। जमीनी स्तर पर कोई भी निर्माण कार्य नहीं हुआ।
• ये विकास कार्य बताए गए, लेकिन धरातल पर नहीं हुए:
1. आंगनबाड़ी केंद्र में मिट्टी भरने का काम।
2. अखतर के घर से ईसब के घर तक WBM रोड़े।
3. इस्माइल खेत से तकिया वाली मस्जिद तक डब्ल्यूबीएम रास्ता।
4. मुनशरीफ के घर से इलियास के घर तक सड़क।
5. पीडब्लूडी रोड से सलीम के घर तक।
6. कुलताजपुर रोड से इसरा के घर तक।
7 ईसरा के खेत से रहमान के खेत तक।
8. पीडब्लूडी रोड से हासन के खेत तक।
9. शरीफ़ के घर से खेड़ी कलां सीमा तक।
10. अली शेर के घर से साहब के घर तक।
11. PWD रोड से हमीद के घर तक और शेरू के घर से सद्दीक के घर तक
12 सलीम की कचहरी सेसम्मी के खेत तक।
13. नाथू के कुएं से सफिया के बाग तक।
ग्रामीणों का कहना है कि सरपंचों ने ठेकेदारों और अधिकारियों के साथ मिलकर इन सभी परियोजनाओं के नाम पर पैसे निकाल लिए, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है।
अब देखना होगा कि प्रशासन इस घोटाले पर क्या कार्रवाई करता है और क्या मजदूरों को उनकी मेहनत की कमाई वापस मिल पाएगी । बिना कार्य किए विकास के करोड़ों रुपए हड़पने वाले सरपंच और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी या फिर अन्य शिकायतों की तरह इसे भी दबा दिया जाएगा।
• जांच के बाद होगी कार्रवाई, बीडीपीओ ने दिया आश्वासन
इस मामले में अब जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। पिनगवां केखंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सुरजीत सिंह ने बताया कि मनरेगा लोकपाल शैतानी है विभागों की तरफ से आई शिकायत की जांच की जा रही है जांच में जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ सांस कार्रवाई की जाएगी किसी भी आरोपी को भक्षण नहीं जाएगा।
• क्या कहते हैं आरोपी सरपंच
गांव मोहलाका की महिला सरपंच अरजीना के के प्रतिनिधि एवं पूर्व सरपंच नजीर खान ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि ये सब शिकायत राजनीति से प्रेरित हैं। जिन रास्तों को खोदकर दिखाया जा रहा है उनकी अभी तक पेमेंट हुई ही नहीं है। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता पिछले दो प्लान से उससे चुनाव हारता आ रहा है इसकी के चलते वह झूठी शिकायत कर रहा है।
नजीर ने कहा कि वह जांच के लिए पूरी तरह तैयार है। उसने कोई गलत काम नहीं किया है।

No Comment.