नूंह पुलिस ने चंद घंटे में सुलझाया सानिया हत्याकांड, पति निकला कातिल
दहेज की मांग पूरी न होने पर दिया हत्या को अंजाम, लूटपाट की रची झूठी कहानी
यूनुस अलवी,
नूंह/हरियाणा
—
नूंह जिले के नगीना थाना क्षेत्र में सोमवार-मंगलवार की रात गला दबाकर महिला की हत्या का मामला पुलिस ने चंद घंटों में सुलझा लिया। हत्याकांड को पीड़िता के पति साहुन ने ही अंजाम दिया, जो शादी में मिले दहेज से असंतुष्ट था और पत्नी के चरित्र पर शक करता था। घटना को लूटपाट का रंग देने के लिए आरोपी ने अज्ञात बदमाशों द्वारा हमला कर पत्नी की हत्या और मोटरसाइकिल जलाने की झूठी कहानी गढ़ी। लेकिन पुलिस की सख्त पूछताछ में पूरा मामला खुलकर सामने आ गया।
पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि गांव पटाकपुर निवासी साहुन की शादी पिछले साल 15 नवंबर को गांव उलेटा की सानिया उर्फ सना से हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों परिवारों में दहेज को लेकर विवाद था। साहुन अपनी पत्नी पर शक भी करता था, जिससे उनके रिश्ते में तनाव बना रहता था। सोमवार-मंगलवार की रात, साहुन ने करहेड़ा-भादस रोड पर एक फैक्ट्री के पास ले जाकर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।
इसके बाद उसने नगीना थाना पुलिस को सूचना दी कि रात के समय अज्ञात कार सवार बदमाशों ने लूटपाट के दौरान उसकी पत्नी की हत्या कर दी और उसकी मोटरसाइकिल को आग लगा दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू की।
सख्त पूछताछ में टूटा आरोपी, कबूली सच्चाई
पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप ने इस मामले में विशेष टीमों का गठन कर गहराई से जांच करने के निर्देश दिए। पुलिस ने मंगलवार सुबह ही आरोपी पति साहुन को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की। कुछ ही देर में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उसने दहेज से असंतुष्ट होकर और शक के कारण गला दबाकर सानिया की हत्या कर दी।
पहले भी हो चुका है ऐसा मामला
करीब 15 दिन पहले थाना बिछोर के गोहटा गांव में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां पति ने पत्नी की हत्या कर लूटपाट और छेड़छाड़ की झूठी कहानी रची थी। लेकिन पुलिस ने कुछ ही घंटों में सच सामने ला दिया था।
आरोपी जल्द होगा अदालत में पेश
पुलिस ने मौके से अहम सबूत बरामद कर लिए हैं और आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि न्याय सुनिश्चित करने के लिए मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

No Comment.