12 साल बाद आई जेबीटी भर्ती का रिजल्ट लटका, अभ्यर्थियों में भारी मायूसी – आयोग के आश्वासन हवा हवाई
—
यूनुस अलवी,
मेवात।
—
हरियाणा में जेबीटी (मेवात कैडर) भर्ती परीक्षा 28 सितंबर 2024 को आयोजित की गई थी। यह भर्ती खासकर मेवात के युवाओं के लिए उम्मीद की किरण थी, जो पिछले 12 वर्षों से इस नियुक्ति का इंतजार कर रहे थे। लेकिन आज 6 महीने बीत चुके हैं और नतीजों को लेकर न तो कोई अधिकारिक सूचना आई है, न ही कोई स्पष्ट जवाब।
30 दिसंबर 2024 को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि जनवरी के मध्य तक दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। लेकिन जनवरी भी बीत गया, फरवरी भी निकल गया और अब अप्रैल भी खत्म होने को है, लेकिन नतीजे का कहीं अता-पता नहीं है।
अभ्यर्थी मानसिक तनाव में हैं। जिन युवाओं ने इस परीक्षा को लेकर दिन-रात एक किया, आज वे ठगे हुए महसूस कर रहे हैं। रोज HSSC की वेबसाइट चेक करते हैं, लेकिन हर बार बस एक ही जवाब— “रिजल्ट जल्द आएगा, साइट देखते रहिए।” पिछले दो महीनों से यही आश्वासन दोहराया जा रहा है।
चौंकाने वाली बात यह है कि जब चुनाव बाद 24,000 पदों का रिजल्ट चंद दिनों में जारी किया गया, तब कुछ अभ्यर्थी आयोग जाकर चेयरमैन को मिठाई भी खिला आए थे। उस समय चेयरमैन ने वादा किया था कि अब किसी भी भर्ती को बिना कारण लटकाया नहीं जाएगा। लेकिन जेबीटी (मेवात कैडर) के नतीजे को लेकर न तो आयोग गंभीर दिख रहा है और न ही सरकार।
यह सिर्फ भर्ती नहीं, एक पूरे पिछड़े क्षेत्र की उम्मीद है। मेवात के हजारों युवा इस रिजल्ट पर टिके हैं। इतनी लंबी प्रतीक्षा और अस्पष्टता ने ना सिर्फ बेरोजगारों की भावनाओं को आहत किया है, बल्कि आयोग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
अभ्यर्थियों ने अपील करते हैं कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग जल्द से जल्द जेबीटी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करे। अभ्यर्थियों को और मानसिक पीड़ा न दी जाए। 12 साल के बाद मिली यह उम्मीद अब टूटनी नहीं चाहिए।

No Comment.