*24 सितंबर 2025 को जिला नूँह में होगा मेगा राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस समारोह का आयोजन-मुकेश वशिष्ठ
—
यूनुस अलवी,
मेवात।
—
जिला स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तीसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मुख्यमंत्री हरियाणा के मीडिया कोआर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ ने घोषणा की कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के अवसर पर 24 सितंबर को नूँह में हरियाणा प्रदेश के सभी एनएसएस वालंटियर्स का मेगा शिविर आयोजित किया जाएगा।जिसको हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी संबोधित करेंगे।
इस अवसर पर आमंत्रण हेतु उन्होंने जिला राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक अशरफ मेवाती का धन्यवाद किया। उन्होंने वॉलिंटियर्स को नशा मुक्ति अभियान की शपथ भी दिलवाई क्योंकि इस शिविर का थीम नशा मुक्ति अभियान है। खंड शिक्षा अधिकारी नूँह शिव कुमार गौड़ ने वशिष्ठ जी का शिविर में पधारने पर स्वागत किया। जिला रेड क्रॉस सोसायटी नूँह के जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने वॉलिंटियर्स को सीपीआर का डेमो दिया। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घासेड़ा की छात्राओं ने वशिष्ठ के सम्मान में स्वागत गान प्रस्तुत किया। वहीं शिकरावा कन्या की छात्रा अरफीना ने नज़्म पेश की और फिरोजपुर झिरका मॉडल विद्यालय के छात्र मुस्कान ने नृत्य प्रस्तुत किया। आज शिविर के दौरान, सुबह के सत्र में नशा मुक्ति पर पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गई जिसके प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को वशिष्ठ साहब ने माला पहनकर गोरान्वित किया।
इस अवसर पर जिला बाल कल्याण परिषद से लोकेंद्र सिंह कार्यक्रम अधिकारी रामकिशोर, विजय शास्त्री, मम्मनदीन, धर्मपाल, मीना कुमारी, गीता कुमारी, नीरजा मजोका सहित सैकड़ों वॉलिंटियर्स और अनेक कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित थे।

No Comment.