Khabarhaq

मोहलाका सरपंच ने 37 दिन बाद भी आरटीआई का नहीं दिया जवाब • शिकायतकर्ता अब उच्च अधिकारियों के सामने अपील दायर करेगा। • गांव मोहलाका में करीब 6 करोड़ रुपए के गबन के आरोप लग रहे हैं।

Advertisement

मोहलाका सरपंच ने 37 दिन बाद भी आरटीआई का नहीं दिया जवाब

• शिकायतकर्ता अब उच्च अधिकारियों के सामने अपील दायर करेगा।

• गांव मोहलाका में करीब 6 करोड़ रुपए के गबन के आरोप लग रहे हैं।

 

यूनुस अलवी । मेवात। हरियाणा।

जिले के मोहलाका गांव के निवासी नासिर पुत्र सद्दीक ने आरटीआई (सूचना का अधिकार अधिनियम 2005) के तहत पंचायत और प्रशासन से गांव में हुए विकास कार्यों की जानकारी मांगी है। लेकिन RTI के 33 दिन बाद भी शिकायतकर्ता को कोई जवाब नहीं दिया गया है। इससे आग जाहिर होता है कि सरपंचों के कितने हौंसले बुलन्द हैं।

आपको बता दें कि पत्र में उन्होंने गांव में किए गए विभिन्न विकास कार्यों की सत्यापित प्रतियां उपलब्ध कराने की मांग की है, जिनमें मिट्टी भरत, डामर एवं WBM सड़क निर्माण, PWD रोड से संबंधित निर्माण, और पंचायत के माध्यम से हुए अन्य कार्यों की जानकारी शामिल है।

इसके अलावा, उन्होंने ग्राम पंचायत मोहताबाद में रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) के तहत खर्च की गई राशि का पूरा ब्यौरा मांगा है। साथ ही, यह भी पूछा है कि इस योजना के तहत किन मजदूरों को काम दिया गया और उनके बैंक खातों में भुगतान की पूरी जानकारी प्रदान की जाए।

 

नासिर ने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि बैंक शाखाओं में कई लोगों के खाते खुलवाए गए हैं और इन खातों में सरकारी योजनाओं की राशि का भुगतान किया गया है, जिसकी पूरी जानकारी सार्वजनिक की जानी चाहिए।

इसके अलावा नसीर ने गांव के करीब डेढ़ दर्जन रास्तों की भी आरटीआई के माध्यम से डिटेल मांगी है। जिनमें मुख्य रूप से PWD रोड से इस्लामिक स्कूल और अन्य क्षेत्रों तक WBM एवं E/F सड़क निर्माण – उन्होंने इन कार्यों की सत्यापित कॉपी मांगी है, जिसमें सड़क निर्माण की कुल लागत और इसका पूरा विवरण शामिल हो। मनरेगा योजना के तहत हुए कार्य – गांव में मनरेगा के तहत कितने मजदूरों को रोजगार दिया गया, उन्हें कितनी राशि दी गई, और यह भुगतान किन खातों में हुआ, इसकी जानकारी मांगी गई है।उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द इन जानकारियों को उपलब्ध कराने की अपील की थी लेकिन समय 30 दिन गुजर जाने के बाद भी आरटीआई का जवाब नहीं दिया गया है।

 

नसीर द्वारा आरटीआई के द्वारा मांगी की जानकारी।

 

यह कि गांव मोहलाका में आंगनवाडी केन्द्र में मिटटी भरत में कितने मनरेगा मजदूरी के कार्ड बनाये गए है व जिन मनरेगा मजदूरों के बैंक खाते खोले गए है उन मनरेगा मजदूरों की बैंक खाते की डिटेल सत्यापित कॉपी दिलाई जावे।

• अकतर के घर से ईसब के घर तक मिटटी भरत व WBM समस्त कार्य।

 

• इसमाईल के खेत से तकीया वाली मस्जिद तक E/F & WBM समस्त कार्य।

• मुनसरीफ के घर से इलयास के घर तक E/F & IPB कार्य की सत्यापित कॉपी>

• PWD Road से सलीम के घर तक E/F & WBM कार्य।

• कुल्लाजपुर रोड से इसरा के खेत तक E/F & WBM कार्य।

• इसरा के खेत से रहमान के खेत तक E/F & WBM कार्य।

• PWD Road से हासम के योत तक E/F & WBM कार्य।

• शरीफ के घर से खेडली कलां सीमा तक E/F & WBM कार्य।

• अलीशेर के घर से साहिब के घर तक E/F & WBM कार्य।

• PWD Road से हमीद के घर तक व शेरू के घर से सददीक के घर तक E/F & WBM कार्य।

• सलीम की कचेही से सम्मी के खेत तक E/F & WBM कार्य।

• नत्यू का कुंआ से सफीया के बाग तक E/F & WBM कार्य।

• G.P. मोहलाका में नरेगा व अन्य स्कीमों के तहत मजदूरों को खर्च की गई राशि का भुगतान किस आधार पर किया गया अगर बैंक द्वारा किया गया तो समस्त मजदूरों के खाते नम्बरों की बैंक के विवरण सहित सत्यापित कॉपी प्रदान करें।

• आरटीआई कार्यकर्ता ने इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत मोहलाका के बैंक खाते पंजाब नेशनल बैंक शाखा नगीना, इंड्रसेंड बैंक शाखा सोहना में खुले हुऐ है। इन उक्त बैंकों से कब-2 राशि पंचायती फंड के द्वारा निकाली गई और राशि का भुगतान किस आधार पर हुआ व किन-किन कार्यों पर राशि खर्च हुई तथा सरपंच व ग्राम सचिव द्वारा उक्त बैंकों से

राशि निकलाते समय बिल, बाउचर, रसीद व अन्य दस्तावेजों पर अपने 2 हस्ताक्षर किये है इन सभी दस्तावेजों की सत्यापित कॉपी मांगी है।

 

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

नूंह सीआईए की बड़ी कार्रवाई: 70 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार • फर्जी बिल-बिल्टी से लुधियाना से लाई जा रही थी   • शराब, मूंगफली व चावल की बोरियों में छुपाई गई थी 8124 शराब की बोतलें 

Please try to copy from other website