अपील
बच्चे मुल्क का मुस्तकबिल होते हैं, जितने सेहतमंद लोग होंगे, मुल्क का मुस्तकबिल उतना ही बेहतर होगा।
हमारे मुल्क में हर साल हजारों बच्चो की मृत्यु कई ऐसी बीमारियों से हो जाती हैं। जिनका हम समय से टीकाकरण कराकर काफी हद तक बचाव कर सकते हैं।
सरकार द्वारा इस समय 12 खतरनाक व जानलेवा बीमारियां जैसे तपेदिक (टी.बी.), डिप्थीरिया, काली खांसी, टिटेनस, हेपेटाइटिस बी, न्यूमोनिया, खसरा, रुबेला, दिमागी बुखार, पोलियो – आदि से बचाव के टीके बच्चों को निशुल्क लगाए जाते हैं। यह टीके बच्चों के जिस्म में बीमारियों से लड़ने की ताकत में इजाफा करते हैं मगर ये तब ही असर दिखाते हैं जब ये बीमारी होने से पहले लगवा लिए जाए। यह देखा गया है कि जिन बच्चों को यह टीके नहीं लगते उनके बीमार पड़ने व कभी-कभी जान जाने का खतरा बढ़ जाता है।
लिहाजा सभी हजरात से अपील की जाती है कि आप अपने सभी बच्चों को इन खतरनाक व जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए टीके जरूर लगाएं और अपने नौनिहालों को सेहतमंद बनाकर उनको जिंदगी की हक़ीकी खुशी से नवाजे ।
PARUL-ULOGE DEOBAND (U.P.)
INDIA
मुफ़्ती अबुल कासिम नोमानी मोहतमिम (वाइस चांसलर ), दारुल उलूम देवबंद।
No Comment.