जन जन का यही संदेश नशा मुक्त हो अपना देश।
नशा छोड़ो, बोतल तोड़ो, परिवार जोड़ो : उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा
यूनुस अलवी, नूंह। हरियाणा
—
भारतीय रैड क्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा के वैसे चेयरमैन अंकुश मिगलानी एवं महासचिव डॉ मुकेश अग्रवाल के सौजन्य से जिला उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रैड क्रॉस सोसायटी नूंह विश्राम कुमार मीणा के कुशल मार्गदर्शन में जिला रैड क्रॉस सोसायटी नूह ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आज सोमवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान झामुवास तावडू में एक दिवसीय नशा विरोधी जागरूकता अभियान के तहत सेमिनार का आयोजन किया। इस जागरूकता सेमिनार की अध्यक्षता जिला रैड क्रॉस सोसायटी नूह के सचिव महेश गुप्ता ने की। उन्होंने बताया कि जिला रैड क्रॉस सोसायटी नूह दिन प्रतिदिन विद्यालयों ल, कॉलेजों, जनमानस को अंतिम छोर तक के व्यक्ति को सेमिनारों के माध्यम नशा विरोधी जागरूकता फैला रही है। सचिव जिला रैड क्रॉस सोसायटी नूंह ने बताया कि इस जागरूकता सेमिनार में करीब 150 युवाओं ने हिस्सा लिया जिन्हें स्वास्थ्य विभाग एवं रैड क्रॉस सोसायटी के विशेषज्ञों ने अपने अपने तरीके नशा करने वाले युवाओं, जन सामान्य में होने वाले तरह तरह के विकारों बारे विस्तार से समझाया।
सिविल सर्जन नूंह डा. सरबजीत थापर प्रतिनिधि तौर पी एच सी मोहम्मदपुर अहीर से चिकित्सा अधिकारी पिंकी के अनुसार दवाइयों का सेवन करें अन्यथा अपनी इच्छा से ली गई दवा ड्रग्स का काम करती है जो कि शरीर में काफी विकार छोड़ती है।
डॉ संजय कुमार प्रवक्ता राजकीय मौलिक अध्यापक प्रशिक्षण संस्थान फिरोजपुर नमक ने नशीले पदार्थों से बचने, नशा करने के कारणों, प्रभावों, बारे समझाया गया।
जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश सिंह मलिक ने बताया कि आमजन वाहन चलते समय कभी नशीले पदार्थों का सेवन न करें। कोई भी नशे, ड्रग्स आदि पदार्थों का सेवन करते हुए वाहन चलाता हुआ पाया जाता है तो वह कानूनन अपराध है जिसके लिए मोटर वाहन संशोधन 2019 के तहत 10 हजार रुपए का चालान किया जाना निर्धारित है तथा बताया कि नशीले पदार्थों का सेवन हमारे आने वाले भविष्य के लिए खतरा है। नशा करने वाले समाज को हमेशा सामाजिक, शारीरिक, आर्थिक, सांसारिक हानि होती है और इसका उपयोग करने वाले लोगों के शरीर में विभिन्न विकार पैदा होने का खतरा रहता है।
इस अवसर पर संस्थान के कार्यवाहक प्राचार्य ने सभी उपस्थित को नशा विरोधी जागरूकता अभियान से जुड़ने हेतु शपथ दिलाई तथा इस सेमिनार के आयोजन हेतु रैड क्रॉस सोसायटी का धन्यवाद किया। इस सेमिनार के सफल आयोजन में संस्थान के अध्यापक प्रवीण कुमार, छतर सिंह, विजय कुमार, मनोज कुमार, रैड क्रॉस सोसायटी नूह से नरेश कुमार, अक्षय कुमार, राम लाल आदि का काफी सराहनीय योगदान रहा।

No Comment.