नूंह में साइबर ठगों को फर्जी एटीएम कार्ड सप्लाई करने वाला गिरफ्तार
(यूनुस अलवी/मेवात/हरियाणा)
नूंह जिले की साइबर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगों को कमीशन के आधार पर फर्जी एटीएम कार्ड और सिम उपलब्ध कराने वाले अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान तारीफ के रूप में हुई है, जो राजस्थान के डीग जिले के थाना पहाड़ी क्षेत्र का निवासी है। पुलिस ने उसके कब्जे से दो फर्जी एटीएम कार्ड और एक फर्जी सिम कार्ड बरामद किया है।
नूंह पुलिस के अनुसार, साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए गठित एक विशेष टीम गश्त में तैनात थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि नूंह बस स्टैंड डेरी के पास तारीफ नाम का युवक किसी का इंतजार कर रहा है। सूचना में बताया गया कि यह शख्स साइबर ठगों को कमीशन के बदले फर्जी एटीएम कार्ड और सिम कार्ड मुहैया कराता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और मौके पर दबिश देकर तारीफ को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली, जिसमें उसके पास से दो एटीएम कार्ड और एक सिम कार्ड मिला। जांच में पता चला कि ये एटीएम कार्ड फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खोले गए बैंक खातों से प्राप्त किए गए थे। तारीफ इन फर्जी एटीएम कार्ड्स को साइबर अपराधियों को कमीशन पर सप्लाई करता था।
पुलिस को कई राज्यों से साइबर ठगी की शिकायतें मिली थीं, जिनके तार इस आरोपी से जुड़ते थे। नूंह साइबर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और नियमानुसार उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य अपराधियों का पता लगाया जा सके।यह कार्रवाई साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस की सख्ती को दर्शाती है, और इससे क्षेत्र में ठगी के मामलों पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

No Comment.