उपायुक्त ने राजकीय माडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय शाहचौखा से किया प्रवेश उत्सव के दूसरे चरण दाखिला कार्यक्रम का शुभारंभ
• उपायुक्त ने बाल वाटिका 3 में करवाया बच्चों का दाखिला ।
यूनुस अलवी, देश रोजाना
नूंह।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने हरियाणा सरकार के जिला नूंह को जीरो ड्रॉप आउट बनाने के मिशन के अनुसार प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के दूसरे चरण के तहत बुधवार को राजकीय मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल शाहचौखा में अपनी उपस्थिति में बाल वाटिका 3 में 10 बच्चों का दाखिला करवाया। उपायुक्त ने बच्चों को फूलों की माला पहनाकर स्कूल में दाखिला लेने पर उनका स्वागत किया और उनको प्रतिदिन स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित किया।
उपायुक्त ने इस अवसर पर कहा कि स्कूल का पहला दिन हर व्यक्ति को जीवन भर याद रहता है। यह बच्चों के लिए उनके भविष्य की नींव रखने का पहला कदम है। आज बच्चों को यह भी प्रण लेना चाहिए कि वह 12वीं कक्षा पास करने तक स्कूल नहीं छोड़ेंगे और न ही वह स्कूल से ड्रॉप आउट होंगे। सभी बच्चे स्कूल में मन लगाकर मेहनत के साथ पढ़ाई करेंगे तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन करने के साथ अपना अच्छा भविष्य बनाने की मजबूत नींव तैयार करेंगे।
उपायुक्त ने इस अवसर पर जिला वासियों का आह्वान किया कि वे प्रत्येक बच्चे का दाखिला स्कूल में जरूर करवाएं। जो बच्चे पांचवी कक्षा पास कर चुके हैं, उन सभी का हरहालत में कक्षा 6वीं में दाखिला करवाएं। जो बच्चे आठवीं पास कर चुके हैं, उन सभी का दाखिला कक्षा 9वीं में जरूर करवाएं। इस बीच में कोई भी बच्चा ड्रॉप आउट नहीं होना चाहिए। उपायुक्त ने इस मौके पर स्कूल के वार्षिक परीक्षा परिणाम में अपनी-अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले बच्चों को इनाम देकर सम्मानित भी किया। इसके बाद उपायुक्त में गांव के सरपंच व अन्य लोगों के साथ गांव में बने स्कूल भवन को भी देखा।
इस मौके पर जिला एफएलएन कोऑर्डिनेटर कुसुम मलिक, बीईओ वीरेंद्र, स्कूल प्राचार्य आनंद कुमार, आबिद हुसैन, विकास यादव, सौरभ खान ने विश्वास दिलाया कि इस नए शिक्षा सत्र में वे ज्यादा से ज्यादा बच्चों का दाखिला स्कूल में करवाएंगे और गुणवत्तापूर्वक शिक्षा पर ज्याद से ज्यादा ध्यान देंगे ।
फोटो सहित

Author: Khabarhaq
Post Views: 525
No Comment.