जनाब जमील अहमद और जनाब शमीम अहमद एडवोकेटस को लीगल एड सेल ज़िला विधिक सेवाएं प्राधिकरण (डालसा) नूह में चीफ डिफेंस कॉउंसिल एवं डिप्टी चीफ डिफेंस कॉउन्सिल लगाया गया है।
दोनो अधिवक्ताओ को बहुत बहुत मुबारकबाद।
ये DLSA की सेवाएं उन केदियो के लिए उपलब्ध है जो किसी भी रूप में वकील करने में असमर्थ होता है।
सरकार की कोशिश है कि कोई भी दोषी बिना डिफा किये हुए अपराधी घोषित नही किया जावे क्योंकि हर गरीब अमीर व्यक्ति को अपनी डिफा करने का मौलिक अधिकार है,कई बार आर्थिक तंगी के चलते कुछ मुल्जिम अपने बचाव के लिए वकील की फीस देने में असमर्थ होते है उन्हें चीफ डिफेंस कॉउन्सिल के फ्रंट ऑफिस में दरखास्त लगानी होती है मंजूरी के बाद उसको तमाम कानूनी सेवाएं डालसा की तरफ से मुफ्त दी जाएगी।
इस प्रक्रिया में मोहम्मद सोहेल और सुमित एडवोकेटस को भी डिफेन्स कॉउन्सिल बनाया है।
उम्मीद है कि सभी एडवोकेटस मिलकर मेवात क्षेत्र के लिए बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराएंगे।
आप सभी जरूरतमंद साथी ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स ज़िला एवं सत्र न्यायालय नूह में डालसा के फ्रंट ऑफिस में सम्पर्क कर सकते है।

No Comment.