बीजेपी को एक के बाद एक झटके, रोजका मेव में आफताब को जाकिर समर्थकों का समर्थन
कई सरपंचों, ब्लॉक उप चेयरमैन, पूर्व सरपंचों ने कांग्रेस को दिया समर्थन
यूनुस अलवी,
मेवात,
शनिवार को नूंह की गुडगांव सीमा से सटे महत्वपूर्ण और औद्योगिक गांव रोजका मेव में आफताब अहमद को दर्जनों जाकिर हुसैन के कट्टर समर्थकों का समर्थन मिला। इन प्रमुख जाकिर हुसैन समर्थकों ने थामा आफताब अहमद का हाथ: हाजी रमजान सरपंच, दिलशाद चैयरमैन, अरजन सरपंच, अजीज पहलवान, जम्मल सरपंच महरोला, जम्मल सरपंच खेड़ी, समसू ठेकेदार खोड़, गुल्लू कुरैशी, हाजी अली खान, खुर्शीद, ताहिर, रहमान सरपंच बसई, नासिर, गफूर, सकील सहित अन्य।
इस दौरान बीजेपी व जाकिर हुसैन को छोड़ने वाले प्रमुख लोगों ने आरोप लगाया कि बीजेपी और उनके पूर्व उम्मीदवार लोगों के बीच से 5 साल गायब रहे जिस कारण लोगों में भारी रोष व्याप्त है। महत्वपूर्ण और मुश्किल समय में भी जनता की मदद करने के बजाय उनसे दूरी बनाना लोगों को खल गया।
विधानसभा में कांग्रेस के उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि जिस तरह से रोजका के दर्जनों प्रमुख लोगों ने उनके प्रतिद्वंदी को छोड़कर उनका हाथ थामा है उसके लिए वो हमेशा शुक्रगुजार रहेंगे। उनका प्रयास रहेगा कि पूरे मान सम्मान के साथ सभी को अपने साथ लेकर इलाके और लोगों का समान विकास करें। उन्होंने कहा कि रोजका गांव में मौजूदा और पूर्व सरपंच सहित ब्लॉक उप चेयरमैन का समर्थन देना इस बात का प्रमाण है कि अब लोग व्यक्तिगत या गांव स्तर की राजनीति से ऊपर उठकर अपने बच्चों और इलाके का विकास चाहते हैं। हाल ही में दिहाना गांव में गांव की सभी पार्टियों ने आफताब अहमद को समर्थन दिया था अब रोजका मेव में भी सरपंच, पूर्व सरपंच और ब्लॉक चेयरमैन सभी कांग्रेस में इकट्ठे हो गए हैं।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि पहले भी उन्होंने कांग्रेस कार्यकाल में विकास कराया था अब फिर कांग्रेस सरकार बनने पर इलाके का दस सालों से विकास तेज किया जाएगा। कांग्रेस ने जहां शहीद हसन खान मेवाती मेडीकल कॉलेज, महिला कॉलेज, बहुतकनिकी संस्थान, आई टी आई, आरोही स्कूल, कस्तूरबा गांधी विद्यालय, महिला छात्रावास, राजीव गांधी रेनीवेल परियोजना, बादली परियोजना, जिला बनाने, राष्ट्रीय राजमार्ग, सड़कों का जाल, रोजगार के संसाधन, इंजीनियरिंग कॉलेज, मानू संस्थान, जेबीटी संस्थान आदि की परियोजनाएं दी थी।
Author: Khabarhaq
Post Views: 77
No Comment.