Khabarhaq

देश के पहले मेव आईआरएस (IRS) सादिक़ अहमद हज कमेटी ऑफ़ इंडिया मुंबई के सीईओ बने

Advertisement

देश के पहले मेव आईआरएस (IRS) सादिक़ अहमद हज कमेटी ऑफ़ इंडिया मुंबई के सीईओ बने

 

यूनुस अल्वी, खबर हक डॉटकॉम

न्यू दिल्ली,

केंद्र सरकार द्वारा भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस ) के अफ़सर सादिक़ अहमद को हज कमेटी ऑफ़ इंडिया का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ CEO) नियुक्त किया गया है। सादिक़ अहमद वर्ष 2013 बैच के आईआरएस हैं। वर्तमान में वे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भारत सरकार में संयुक्त आयुक्त के पद पर कार्यरत थे। हज कमेटी ऑफ़ इंडिया के सीईओ के तौर पर उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए गई है।सकतपुर गाँव, गुड़गांव के रहने वाले मेवात के पहले आईएएस 2013 मैं बने थे. अब देश की प्रेस्टीजियस हज कमिटी ऑफ़ इंडिया के पहले Meo है।

सादिक़ अहमद को हज कमेटी ऑफ़ इंडिया मुंबई का सीईओ बनाए जाने पर मेवात में खुशी की लहर है। मेवात के राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सादिक को नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए कहा की आज मेवात के बच्चे हर छेत्र में नाम रोशन कर रहे है।

विधायक आफताब अहमद, विधायक मोहम्मद इलियास, पूर्व विधायक रहीस खान, हबीब हवन नगर, रमजान चौधरी, एडवोकेट ताहिर हुसैन रुपडिया का कहना है की अब मेवात के बच्चे किसी से कम नहीं है। मेवात हिंदू मुस्लिम बच्चे देश में मेवात का नाम रोशन कर रहे है। मेवात के युवा खेलों में, व्यापार में, नोकरी में और कृषि में अपना नाम कर रहे है जो युवाओं के लिए एक प्रेरणा श्रोत बन रहे है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

नूंह सीआईए की बड़ी कार्रवाई: 70 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार • फर्जी बिल-बिल्टी से लुधियाना से लाई जा रही थी   • शराब, मूंगफली व चावल की बोरियों में छुपाई गई थी 8124 शराब की बोतलें 

Please try to copy from other website