Khabarhaq

• दहेज हत्या के मामले में पति गिल्टी होल्ड, मां बरी, 4 जनवरी को अदालत सुनाएगी सजा।

Advertisement

 

• दहेज हत्या के मामले में पति गिल्टी होल्ड, मां बरी, 4 जनवरी को अदालत सुनाएगी सजा।

• अजय वर्मा अतिरिक्त सेशन जज नूंह अदालत का मामला

• 2017 में नगीना थाने में 6 आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

 

 

यूनुस अलवी, 

मेवात/हरियाणा

दहेज हत्या के मामले में अदालत ने पति सुधीर को गिल्टी होल्ड कर जेल भेज दिया है जबकि आरोपी मां जगन को अदालत ने बरी कर दिया है। दोषी को अदालत 4 जनवरी को सजा का फेसला सुनाएगी। अजय वर्मा अतिरिक्त सेशन जज नूंह की अदालत का मामला है। वर्ष 2017 में नगीना थाने में 6 आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने जांच में देवर, ससुर और दो नंदों को निर्देश करार देते हुए दोषी पति सुधीर और आरोपी मां जगन के खिलाफ अदालत में चार्जशीट पेश कर दी थी। तभी से ये मामला अदालत में चल रहा था।

जानकारी के अनुसार विजेन्द्र सिंह पुत्र बुद्धी निवासी गाँव बंढा थाना शेरगढ जिला मुथरा उत्तर प्रदेश ने नगीना पुलिस को 2017 में दिए बयान में कहा कि करीब दो वर्ष पहले उसने अपनी पुत्री निर्मला की शादी सामाजिक व हिन्दू रिती रिवाज के अनुसार सुधीर पुत्र लालचन्द निवासी सुखपुरी थाना नगीना जिला नूंह के साथ की थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही पति सुधीर व ससुराल वालो द्वारा मेरी बेटी निर्मला को कार की माँग को लेकर परेशान किया जाने लगा। बेटी द्वारा मुझे ये सारी बात बताई गई। इसके बाद वह अपने गाँव से अपने भाई को लेकर सुखपुरी पहुंचा हमने दामाद व उनके परिवार को काफी समझाया कि हमने अपनी हैसियत के हिसाब से दान दहेज दिया है। हमारी हैसियत कार व चार पहिया वाहन देने की नही है। इस लिए आप मेरी बेटी को परेशान न करे, लेकिन इसके बाबजूद भी सुधीर व उसके परिवार जन निर्मला के साथ मारपीट व मानसिक उत्पीडन करते रहे व दहेज में कार की मांग करते रहे। किसी दिन तो बेटी निर्मला को खाना तक नहीं दिया जाता था। 21 अक्टूबर 2017 को दोपहर बेटी निर्मला का मेरे पास फोन आया और रो कर कहने लगी कि आज सास, ससुर पति, देवर व दोनो ननद ने उसे मारा पीटा है, और कहा है अपने बाप से कार या 5 लाख रूपये नगद मगा ले नही तो तुझे जान से मार देगे। मैने बेटी निर्मला को फोन पर समझाया और कहा बेटी खेती का काम चल रहा है मैं और तेरा भाई अगले सप्ताह तेरे पास आ जाएगे। उसके बाद 27 अक्तूबर को सुबह सुखपुरी से फोन आया कि आप की बेटी निर्मला मर चुकी है। वह तत्काल अपने परिवार के साथ सुबह 9 बजे ही सुखपुरी आ गया। देखा मेरी बेटी निर्मला मृत अवस्था में चारपाई पर पडी है और गले में डुपट्टे का फन्दा है। कई चोट के निशान है। इसकी सूचना थाना नगीना को दी गई थी। पीड़ित ने आरोप लगाया था कि उसकी बेटी की ससुर लालचन्द, सास जगन, पति सुधीर, देवर सन्जू, ननद सुनीता व सरिता ने हत्या की है। नगीना पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज का जांच शुरू करदी थी।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website