Khabarhaq

दो सितंबर तक वोट बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं युवा- उपायुक्त

Advertisement

 

दो सितंबर तक वोट बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं युवा- उपायुक्त

* वोट डालने के लिए मतदाता सूची में नाम होना अनिवार्य*

 

यूनुस अलवी,

नूंह,

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि जो युवा एक जुलाई, 2024 को 18 वर्ष की आयु के हो गए हैं, वे आगामी दो सितंबर 2024 तक अपना वोट बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 27 अगस्त, 2024 को किया जाएगा। एक जुलाई, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं का नाम मतदाता सूची में नहीं है तो वे अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर फार्म संख्या-6 भरकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। पहले हर वर्ष एक जनवरी को अर्हता तिथि मानकर वोट बनाए जाते थे। अब भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार वोट बनवाने की अर्हता तिथि को वर्ष में चार बार किया गया है, जोकि अब पहली जनवरी, पहली अप्रैल, पहली जुलाई व पहली अक्तूबर निर्धारित की गई है।

उपायुक्त ने कहा कि जिला के चारों विधानसभा क्षेत्र की मंगलवार 27 अगस्त को प्रकाशित होने वाली संशोधित मतदाता सूची में किसी पात्र युवा का नाम नहीं है तो वह बीएलओ से संपर्क कर फार्म नंबर-6 भरकर अपना वोट बनवा सकता है। हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के लिए पांच सितंबर को नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आरंभ होगी। नामांकन पत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है। अंतिम तिथि से 10 दिन पहले यानी 2 सितंबर तक वोट बनवाने के लिए आवेदन किया जा सकता है। वोट बनवाने के लिए युवा एनवीएसपी पोर्टल पर ऑनलाइन भी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र प्रणाली में जनता सर्वोपरि होती है और एक-एक वोट का बहुत बड़ा महत्व होता है। मतदान करना सबका अधिकार है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र होना, मतदान करने का अधिकार नहीं देता। वोट डालने के लिए व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज होना अनिवार्य है, उसी से वोट डालने का अधिकार मिलता है। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज है वो आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट इत्यादि सहित 12 प्रकार के अपने आईडी दस्तावेज दिखाकर वोट डाल सकते है। भारत निर्वाचन आयोग का लक्ष्य सौहार्दपूर्ण वातावरण में निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से चुनाव सम्पन्न करवाना है। हर मतदाता को पोलिंग स्टेशन तक सरल, सुगम व जल्द पहुच उपलब्ध हो इसके लिए विभिन्न प्रकार के एप भी तैयार किए गए हैं। इन एप के माध्यम से मतदाताओं, उम्मीदवारों व अन्य राजनीतिक दलों को चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी मिलेगी।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

एडवोकेट असद हयात का इंतकाल – न्याय की लड़ाई लड़ने वाला एक मजबूत आवाज़ खामोश • पहलू खान मॉब लिंचिंग केस से लेकर साहिब हत्याकांड, डिग्रहेडी डबल मर्डर, डबल गैंग रेप कांड, घाटमिका के नासिर – जुनेद हत्याकांड, आसिफ खेड़ा खलीलपुर हत्याकांड में मजबूती से पैरवी की

एडवोकेट असद हयात का इंतकाल – न्याय की लड़ाई लड़ने वाला एक मजबूत आवाज़ खामोश • पहलू खान मॉब लिंचिंग केस से लेकर साहिब हत्याकांड, डिग्रहेडी डबल मर्डर, डबल गैंग रेप कांड, घाटमिका के नासिर – जुनेद हत्याकांड, आसिफ खेड़ा खलीलपुर हत्याकांड में मजबूती से पैरवी की

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

एडवोकेट असद हयात का इंतकाल – न्याय की लड़ाई लड़ने वाला एक मजबूत आवाज़ खामोश • पहलू खान मॉब लिंचिंग केस से लेकर साहिब हत्याकांड, डिग्रहेडी डबल मर्डर, डबल गैंग रेप कांड, घाटमिका के नासिर – जुनेद हत्याकांड, आसिफ खेड़ा खलीलपुर हत्याकांड में मजबूती से पैरवी की

सीएम फ्लाइंग का छापा, घरेलु गैस सिलेण्डरों की कालाबाजारी का किया भंडाफोड़, • मौके से 166 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद, मुकदमा दर्ज • ईरसाद वा आलम को नूंह पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो टेंपू भी कब्जे में लिए

• श्रम विभाग नूंह व गुरुग्राम के उद्योगों में फर्जी घटनाएं दिखाकर बीमा कंपनियों से मुआवजा लेने के मामले की जांच शुरू • श्रम विभाग कार्यालय नूंह में पहुंचे SIC अध्यक्ष डॉ अब्दुल माजिद, 800 फाइलों की जांच शुरू, बड़े घोटाले का अंदेशा • विशेष जांच कमेटी ने प्रमुख फाइलें कब्जे में लेकर 100 से अधिक को नोटिस जारी किए

Please try to copy from other website