*चुनाव प्रचार में जाति-धर्म, संप्रदाय व व्यक्तिगत टिप्पणी न करें- धीरेंद्र खड़गटा*
– सभी राजनीतिक दल, उम्मीदवार व कार्यकर्ता आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना अवश्य करें
– प्रशासन द्वारा चिह्नित स्थानों के अलावा कहीं भी प्रचार सामग्री चस्पा करने पर होगी आवश्यक कार्रवाई
यूनुस अल्वी,
नूंह,
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही जिला में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों व कार्यकर्ताओं को आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना करना जरूरी है। ऐसे में चुनाव प्रत्याशी या अन्य कोई भी व्यक्ति प्रचार-प्रसार में एक-दूसरे पर जाति, धर्म, संप्रदाय या व्यक्तिगत टिप्पणी न करें। यदि कोई ऐसा करता है तो वह आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा और संबंधित के खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव लोकतंत्र का एक पवित्र पर्व है, जिसमें हर नागरिक भी सार्थक भागीदारी होती है। 18 वर्ष आयु पूरी करने वाले हर नागरिक को वोट डालने का समान रूप से अधिकार है। चुनाव में एक-एक वोट कीमती है। जिस नागरिक का वोट बन चुका है, वे चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग अपने विवेक से करें। नागरिक अपने वोट का महत्व समझें। वोट देने के लिए किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न आएं। आदर्श चुनाव आचार संहिता के चलते सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिंग, पोस्टर या बैनर लगाने के लिए स्थान निर्धारित किए जा रहे हैं, केवल निर्धारित स्थानों पर ही प्रसार सामग्री लगाई जा सकती है। प्रचार सामग्री लगाने से पहले प्रशासनिक अनुमति जरूरी है। जिला प्रशासन द्वारा चुनाव की घोषणा के साथ ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में होर्डिंग्स व पोस्टर आदि प्रचार सामग्री को हटाया गया है। कोई भी राजनीतिक दल, उम्मीदवार या किसी दल का कार्यकर्ता फिर से उन स्थानों पर प्रचार सामग्री चस्पा ना करें, ऐसा करना गैरकानूनी है। इस पर भी यदि किसी नागरिक को कहीं प्रचार सामग्री लगी दिखाई दे तो वे सी-विजिल एप पर जानकारी डाल सकते हैं या टोल फ्री नंबर 1950 पर सूचना दे सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन द्वारा गठित टीमों द्वारा भी आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना को लेकर निगरानी व शिकायतों का निपटारा किया जा रहा है। उन्होंने जिला के प्रत्येक नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि वे जिला में चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें और लोकतंत्र के इस पवित्र पर्व में भागीदार बने।
No Comment.