Khabarhaq

घर बैठे डाउनलोड करें फोटोयुक्त डिजिटल वोटर कार्ड, आयोग ने दी सुविधा

Advertisement

 

▪️घर बैठे डाउनलोड करें फोटोयुक्त डिजिटल वोटर कार्ड, आयोग ने दी सुविधा

▪️पूरे परिवार के ई-ईपीआईसी कार्ड कर सकते हैं डाउनलोड, डिजिटल युग में बड़ी सुविधा

 

यूनुस अलवी,

नूंह, 

डिजिटलाइजेशन के दौर में चुनाव आयोग ने भी चुनाव से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य ऑनलाइन कर दिये हैं। चुनाव आयोग ने देशभर में डिजिटल मतदाता पहचान पत्र या इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो आईडी कार्ड यानी ई-ईपीआईसी की सुविधा शुरु कर रखी है। उपायुक्त ने कहा कि अगर मतदाता की वोटर आईडी कहीं गुम गया है या फिर वह वोटर कार्ड की डिजिटल कॉपी सहेज कर रखना चाहता है तो वोटर हेल्पलाइन एप या फिर चुनाव आयोग की वेबसाइट voters.eci.gov.in की मदद से कार्ड आसानी से मोबाइल या कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते हैं। खास बात ये है कि डिजिटल वोटर कार्ड ई-ईपीआईसी को डिजी लॉकर में भी अपलोड किया जा सकता है। इसके अलावा इसे प्रिंट भी कराया जा सकता है।

 

*ई-ईपीआईसी वोटर कार्ड क्या है*

 

ई-ईपीआईसी वोटर कार्ड ओरिजिनल वोटर आईडी कार्ड का एक नॉन-एडिटेबल पीडीएफ वर्जन है। इस डिजिटल आईडी प्रूफ को आसानी से एक्सेस करने के लिए मोबाइल फोन या डिजीलॉकर में स्टोर करके रखा जा सकता है।

 

बॉक्स:

डिजिटल कार्ड को ऐसे कैरे डाउनलोड

— राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल पर eci.gov.in पर विजिट करें।

— नए यूजर को पहले रजिस्टर करना होगा

— अब ई-ईपीआईसी डाउनलोड करने के विकल्प पर क्लिक करें।

— इसके बाद ई-ईपीआईसी नंबर या फॉर्म रेफरेंस नंबर को दर्ज करें।

— अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।

— इसके बाद ई-ईपीआईसी डाउनलोड का विकल्प सामने होगा।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

Please try to copy from other website