Khabarhaq

सिरौली बाईसी की 30 गावो के 20 सरपंचों ने रहीसा को दिया समर्थन • रहीसा का आरोप विधायक इल्यास ने पुनहाना के पांच साल बर्बाद किए।

Advertisement

• सिरौली बाईसी की 30 गावो के 20 सरपंचों ने रहीसा को दिया समर्थन
• रहीसा का आरोप विधायक इल्यास ने पुनहाना के पांच साल बर्बाद किए।
• रहीसा बोले तो अगर जनता ने फिर मौका दिया तो विकास की लगा दूंगा झड़ी

—-

https://youtube.com/live/LSBymQRfPI4?feature=share

यूनुस अलवी, 
मेवात/हरियाणा

हरियाणा वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एवं पुनहाना विधानसभा के पूर्व निर्दलीय विधायक चौधरी रहीस खान के लिए सोमवार को कस्बा पिनगवां में समर्थन सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सिरौली बाईसी की 30 गावो के 20 सरपंचों सहित दो दर्जन प्रमुख लोगों ने रहीस खान को अपना समर्थन दिया। इनमें से काफी सरपंच और प्रमुख लोग कांग्रेस विधायक मोहम्मद इलयास के खास रहे हैं। इस मौके पर जहां रहीस ने उन्हें समर्थन देने वालों का धन्यवाद किया वही उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक इल्यास ने पुनहाना के पांच साल बर्बाद कर दिए हैं। विधायक रहते हुए उन्होंने इलाके में कोई काम नहीं कराया। रहीसा बोले तो अगर जनता ने उसे फिर मौका दिया तो पुनहाना में विकास की झड़ी लगा दूंगा। रहीस खान ने कहा कि जिन लोगों ने उसे समर्थन दिया है उन्हें पूरा मान सम्मान दिया जाएगा।


वही पूर्व राज्य मंत्री रहीस खान ने साफ कर दिया कि वह जनता की टिकिट पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहा है। चुनाव बाद उसी पार्टी को समर्थन दिया जाएगा जिसका फेसला पुनहाना की जनता करेगी। वही उसी सरकार को समर्थन दिया जाएगा जो पुनहाना में यूनिवर्सिटी हर खेत को नहरी पानी, हर घर को पीने का पानी, पुनहाना में 4 नए 33 केवीए बिजली के स्टेशन लगाने का वादा करेगी।

पूर्व विधायक रहीस खान ने कहा कि अगर जनता ने उसे जिताया तो वह बदले की भावना से नहीं बल्कि लोगों के हितों को ध्यान में रखकर बिना किसी भेदभाव के काम कराया जाएगा। आज युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, जिसके चलते युवाओं में नशा की लग गई है। उनको रोजगार दिलाने के लिए उद्योग लगाए जाएंगे। पुनहाना में सड़कों का जाल बिछाया जाएगा। नगीना पुनहाना होडल रोड को फॉर लेन बनाया जाएगा।


इस मौके पर काटपुरी गांव से यूसुफ सरपंच, इस्लामुद्दीन, अरसद ख़ान, पप्पु। ओथा गांव से अरशद सरपंच, इस्माइल सरपंच, जानू एक्स सरपंच, फते मुहम्मद नंबरदार, जानू व सदी। हिंगनपुर गांव से निजाम सरपंच, महबूब एक्स सरपंच, युनूस ब्लॉक समिति मेंबर, इमरान, वाहिद अहमद। तेड गांव से आरिफ सरपंच, सौरभ सरपंच, रौनक युवा नेता, शहाबुद्दीन फोरमैन, आजाद, महबूब। मुंढेता गांव से इसाक पूर्व सरपंच, सिराजुद्दीन ठेकेदार, पप्पू ठेकेदार, रईस। नसीरपुरी गांव से मुबीन फौजी, लियाकत अली, खालिद, हाकम, फारूक। रहपुआ गांव से खुर्शीद, मकसूद, जमील, तय्यब।


पिनगवा कस्बा से बिल्लू सरपंच, हाकम, शाह चोखा गांव से तौफीक सरपंच, उस्मान सेठ, तैयब पूर्व सरपंच, तारिक इब्राहिम, छोटा मोहम्मद। जाडौली गांव से उस्मान पूर्व सरपंच, साबिर पूर्व सरपंच। लाहबास गांव से रजाक सरपंच, आमीन, लक्खा, इमरत, अख्तर, मुबीन, शमशेर।भूरियाकि गांव से
हबीब उर्फ हब्बी, वहीद आस मोहम्मद जस्सी लक्खा, सिरौली गांव से आकिब सरपंच, वसीम चेयरमैन, चौधरी खुर्शीद।गुलालता गांव से
चौधरी हुककड, अली सरपंच, जमील इरशाद। रायपुर गांव से इमरान सरपंच, इकबाल पूर्व सरपंच, राजेश राजेश पूर्व सरपंच, कमरुद्दीन ठेकेदार, ताहिर।


जेहटाना गांव से जाकिर सरपंच, लल्लू, आरिफ एक्स सरपंच, अरशद मास्टर, आशु एक्स सरपंच। जालीकी गांव से निसार एक्स सरपंच, समूह फौजी। रसूलपुर गांव से मुबीन, फारूक, सुबराती। सिकरावा गांव से जाकर सरपंच, दिनमोहम्मद थानेदार, साहिन, आशु।ख्वाजलीकला गांव से मुश्ताक एक्स सरपंच, पहलू एक्स सरपंच, जफरु, इस्लाम। सटकपुरी गांव से याकूब, जफरु, राशिद। मोहम्मदपुर गांव से राशिद एक्स सरपंच , शकीरा कल उर्फ इदरीश, जान मोहम्मद। गंगवानी गांव से हसन सरपंच ,इरशाद, रिजवान, लियाकत।
अकबरपुर गांव से सफी, इदरीश, सोहराब। जाख गांव से बिलाल, अजीज, कयुम, रफीक, सुल्तान, इब्राहिम।
लहारवाडी गांव से हाजी सालेम सरपंच, भूरा पूर्व सरपंच, मजीद सफीक सरपंच साहून पूर्व सरपंच जानू पूर्व सरपंच, दीन मोहम्मद पूर्व सरपंच, हनीस, हासिम। गोधौली गांव से शहाबुद्दीन जैकम इदरीस। गोधौला गांव से जमील ठेकेदार हुसैना पूर्व सरपंच हारून पूर्व सरपंच, मुस्ताक। नेवाना गांव से चौधरी इलियास, जाकिर एक्स सरपंच, अंजुम नानक मुश्तक व अन्य काफ़ी लोग मौजुद रहे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

Please try to copy from other website