Khabarhaq

सुन्ध गांव में युवक को उल्टा लटका कर पीटने के मामलें में दो आरोपी गिरफ्तार।

Advertisement

 

सुन्ध गांव में युवक को उल्टा लटका कर पीटने के मामलें में दो आरोपी गिरफ्तार।

 

यूनुस अलवी, 

मेवात, 

तावडू उपमंडल के गांव सुन्ध में लड़की छेड़छाड़ के आरोप लगाकर युवक को पेड़ से बांधकर/उल्टा लटकाकर मारपीट करने के जुर्म में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान रहीस पुत्र उमर और सफी पुत्र सपात निवासी सुन्ध के रूप में हुई है। जिन्हें नियम अनुसार कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बीते बुधवार को मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक युवक सुन्ध गांव से होते हुए अपने गांव डालाबास लौट रहा था। रास्ते में दुकान पर कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए रुका था। जहां कुछ युवकों से विवाद हुआ तो युवक के साथ मारपीट की गई। मारपीट के दौरान युवक को सुन्ध में मकान के सामने पेड़ पर बांध दिया गया। जहां सर के बाल काटने और एक रस्सी के सहारे युवक को पेड़ से बांधकर उल्टा लटकाकर मारपीट का वीडियो बनाया गया, जो वायरल हो गया। मामला नूंह पुलिस के संज्ञान में आने पर पीड़ित की शिकायत पर 08 आरोपियों पर तुरंत केस दर्ज कर लिया गया। जिनमें से अब दो आरोपियों की गिरफ्तार किया गया है वहीं अन्य आरोपियों को भी शीघ्र ही मुकदमा में गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपियों को नियम अनुसार अदालत में पेश किया जाएगा ।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

नूंह सीआईए की बड़ी कार्रवाई: 70 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार • फर्जी बिल-बिल्टी से लुधियाना से लाई जा रही थी   • शराब, मूंगफली व चावल की बोरियों में छुपाई गई थी 8124 शराब की बोतलें 

नूंह सीआईए की बड़ी कार्रवाई: 70 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार • फर्जी बिल-बिल्टी से लुधियाना से लाई जा रही थी   • शराब, मूंगफली व चावल की बोरियों में छुपाई गई थी 8124 शराब की बोतलें 

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

नूंह सीआईए की बड़ी कार्रवाई: 70 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार • फर्जी बिल-बिल्टी से लुधियाना से लाई जा रही थी   • शराब, मूंगफली व चावल की बोरियों में छुपाई गई थी 8124 शराब की बोतलें 

एडवोकेट असद हयात का इंतकाल – न्याय की लड़ाई लड़ने वाला एक मजबूत आवाज़ खामोश • पहलू खान मॉब लिंचिंग केस से लेकर साहिब हत्याकांड, डिग्रहेडी डबल मर्डर, डबल गैंग रेप कांड, घाटमिका के नासिर – जुनेद हत्याकांड, आसिफ खेड़ा खलीलपुर हत्याकांड में मजबूती से पैरवी की

सीएम फ्लाइंग का छापा, घरेलु गैस सिलेण्डरों की कालाबाजारी का किया भंडाफोड़, • मौके से 166 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद, मुकदमा दर्ज • ईरसाद वा आलम को नूंह पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो टेंपू भी कब्जे में लिए

• श्रम विभाग नूंह व गुरुग्राम के उद्योगों में फर्जी घटनाएं दिखाकर बीमा कंपनियों से मुआवजा लेने के मामले की जांच शुरू • श्रम विभाग कार्यालय नूंह में पहुंचे SIC अध्यक्ष डॉ अब्दुल माजिद, 800 फाइलों की जांच शुरू, बड़े घोटाले का अंदेशा • विशेष जांच कमेटी ने प्रमुख फाइलें कब्जे में लेकर 100 से अधिक को नोटिस जारी किए

Please try to copy from other website