नूंह पुलिस ने “ऑपरेशन आक्रमण-13” के तहत विभिन्न अपराधों में संलिप्त 76 आरोपियों को दबोचा ।
अवैध शराब, जुआ, अवैध हथियार व चोरी की मोटर साईकिल भी बरामद ।
यूनुस अलवी,
मेवात,
समस्त हरियाणा सहित मेवात में भी रविवार को अपराध नियंत्रण करने के लिए “ऑपरेशन आक्रमण-13” चलाया गया। जिसके तहत जिला नूंह पुलिस ने विभिन्न अपराधिक मामलों में संलिप्त 76 आरोपियों को धर दबोचने में सफलता हासिल की।
ऑपरेशन आक्रमण-13 के तहत चले विशेष अभियान में नूंह पुलिस की सभी अपराध जांच शाखा एवं थाना व चौकी स्तर पर कुल 42 टीमों का गठन किया गया। जिसमें 235 पुलिस
अधिकारी/कर्मचारियों ने कार्यवाही करते हुए अलग-अलग मामलों में कई उपलब्धि हासिल की है।
नूंह पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला नूंह पुलिस ने ऑपरेशन आक्रमण-13 के तहत अवैध हथियार रखने के जुर्म में 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से 07 देसी कट्टा व 07 कारतूस बरामद किए हैं वहीं आबकारी अधिनियम के तहत 04 मामलें दर्ज करके उनमें 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 102 पव्वा देशी अवैध शराब बरामद की। इसके अतिरिक्त जुआ अधिनियम के तहत दर्ज 01 मामलें में 01 आरोपी को गिरफ्तार कर उससे 3420 रुपये बरामद किये।वही अतिरिक्त निरीक्षक विमल राय प्रबंधक थाना साईबर क्राईम नूंह के नेतृत्व में गठित अलग-2 टीमों ने अलग-2 स्थानों से साईबर अपराधों में संलिप्त 03 साईबर अपराधियों को धर दबोचने में सफलता हासिल की हैं। आरोपियों के कब्जे से फर्जी सिम कार्ड व अन्य सामान भी बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि ऑपरेशन आक्रमण-13 के तहत कार्रवाई करते हुए नूंह पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश मुजीम पुत्र एजाज निवासी बुबलहेडी थाना पिनगवां व 5000 के इनामी बदमाश नियाजु उर्फ नियाज मोहम्मद पुत्र कमरुद्दीन उर्फ कमरू निवासी नगंला जमालगढ़ रूपाहेडी थाना पुन्हाना सहित एक अति-वांछित बदमाश शहाबुद्दीन निवासी बीजोपुर थाना सेक्टर 55 फरीदाबाद को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वही काफी लंबे अरसे से पुलिस गिरफ्त से फरार 13 उद्घोषित अपराधियों (PO) व 09 बेल जंपर सहित 08 वांछित आरोपियों को धर दबोचने में भी सफलता प्राप्त की है।
नूंह पुलिस ने वाहन चोरी के मामलें में भी 04 चोरी की मोटर साईकिलों को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। वहीं अन्य अपराधिक मामलों में संलिप्त 30 आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में भी विशेष सफलता प्राप्त की है।
पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत लेन चेंज करने व अन्य के जुर्म में 357 गाड़ियों के चालान कर 01 डी एल टी. ट्रक को भी सीज किया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सभी मामलों में आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करकें कार्यवाही अमल में लाई गई ।
इस प्रकार नूंह पुलिस ने विभिन्न थानों में दर्ज मामलों में 76 आरोपियों को दबोचकर “ऑपरेशन आक्रमण-13” को सार्थक साबित करने में सफलता प्राप्त की है।
No Comment.