Khabarhaq

 पुलिस ने जन्माष्टमी पर्व के मध्य नजर किए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध

Advertisement

 

 पुलिस ने जन्माष्टमी पर्व के मध्य नजर किए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध

 

यूनुस अलवी,

मेवात, 

जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में जिला नूंह पुलिस अलर्ट है। सुरक्षा के लिहाज से जिलाभर में व्यापक पुलिस प्रबंध किए हैं। पुलिस अधीक्षक नूंह द्वारा जिला के सभी थाना प्रभारियों को कड़ी सतर्कता व चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जन्माष्टमी के त्यौहार को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर समस्त जिला पुलिस जहां सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह अलर्ट हो गई है, वहीं मंदिरों के आसपास और बाजारों में असमाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने और उन पर पैनी नजर रखने के लिए पीसीआर, डायल-112 तथा राइडर व पैदल गश्त पार्टियां तैनात रहेगी।

 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मंदिरों के आसपास तथा भीड़भाड़ वाले बाजारों मे गश्त पार्टियों के अलावा सादी वर्दी में भी पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि जिन बाजारों में महिलाओं का ज्यादा आवागमन रहेगा, वहां पर डायल-112 तथा मोटरसाइकिल राइडर तैनात रहेंगी । सभी बाजारों में जगह-जगह चैकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, पुलिस कड़ा एक्शन लेगी।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

नूंह सीआईए की बड़ी कार्रवाई: 70 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार • फर्जी बिल-बिल्टी से लुधियाना से लाई जा रही थी   • शराब, मूंगफली व चावल की बोरियों में छुपाई गई थी 8124 शराब की बोतलें 

Please try to copy from other website