Khabarhaq

नए  साल में नूंह जिला को मिली चार नए थानों की सौगात, आज से काम शुरू कर दिया। • मोहम्मद पुर अहीर, आकेड़ा, फिरोजपुर शहर, पुनहाना शहर चौकी बनी थाना।

Advertisement

नए  साल में नूंह जिला को मिली चार नए थानों की सौगात, आज से काम शुरू कर दिया।

• मोहम्मद पुर अहीर, आकेड़ा, फिरोजपुर शहर, पुनहाना शहर चौकी बनी थाना।

• नूंह जिला में कुल थानों की संख्या हुई 16, 

• पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन की शोक सभा के चलते नहीं हो सका उदघाटन

यूनुस अलवी, 

मेवात/हरियाणा

नए साल में हरियाणा सरकार की तरफ से नूंह जिला को चार नए थानों की सौगात मिली है। नए साल यानी पहली जनवरी 2025 से ये अपना काम शुरू कर देंगे। सरकार ने मोहम्मद पुर अहीर, आकेड़ा, फिरोजपुर शहर, पुनहाना शहर चौकियों को थाना का दर्जा दिया है। नूंह जिला में अब कुल 16 थानों की संख्या हो गई है। अब से पहले पुनहाना, बिछोर, पिनगवां, नगीना, फिरोजपुर झिरका, रोजका मेव, नूंह शहर, नूंह सदर, महिला थाना, साइबर थाना, तावडू सदर और तावडू शहर थाने काम कर रहे थे। पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद शोक सभा के चलते किसी भी थाने का उद्घाटन तो नहीं हो सका पर मंगलवार से ये थाना अपना काम शुरू कर देंगे। नए थानों की जिम्मेदारी पहले से कार्ययत चौकी इंचार्ज को ही दी गई है। जिनमें आकेड़ा थाने की सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, मोहम्मद पुर अहीर थाने की सब इंस्पेक्टर सुमित, फिरोजपुर झिरका सिटी थाने की सब इंस्पेक्टर मुनिपाल और पुनहाना सिटी थाने की पहले से इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संजीत को थाना प्रभारी बनाया गया है।

 

 

थाना आकेड़ा में शामिल गांव।

 

आकेडा, मालब, कोटला, बाई, बिरसिका, जखोकर, दिहाना, मेवलीकला, मेवली खुर्द, बुराका, मुरादबास, छावा, छावा निजामपुर, मौहम्मदपुर, शेखपुर, बडौजी, आजादपुर, गहबर, गोहाना और मरोड़ा सहित कुल 20 गांव शामिल किए गए हैं।

पुनहाना थाना शहर में शामिल गांव।

 

पुनहाना शहर थाने में मुबारिकपुर, पटाकपुर, पडपडबास, दल्ला बास, पैमाखेडा, समसाबाद खेंचतान, नकनपुर और पुन्हाना शहर सहित 8 गांवों को शामिल किया गया है।

फिरोजपुर झिरका थाना शहर में शामिल गांव।

 

शहर फिरोजपुर झिरका, ढोंड, ग्यासनयाबास, ठेकडी, राजोली, भोंड, रंगाला, सिधरावट, कामेडा, माहोली, धमाला, ढाढोली खुर्द, मदापुर सहित 13 गांवों को शामिल किया गया है।

 

थाना मोहम्मद पुर अहीर में शामिल गांव। 

 

मोहमद‌पुर अहीर, बाम डोली (बमरोली), विस्मर अकबरपुर, भंगोह, बेरी, पढेनी, जफराबाद, झामुबास, हसनपुर, दादूपुर, डालाबास, डायरी, सैनिका, सबरस, सोलंगहेडी, सुड़ाका, सुंध, शेखपुर, कलवाडी, कलियाकी, कोटा, खड्‌क तावडू, खड़क जलालपुर, गगानी, गुढ़ा, गुढ़ी जीहालगढ़, गोगजाका, गोपला (गोला), भर्जनबास, डिंगरखेडी, चहालका और खाती बॉस सहित 33 गांवों को शामिल किया गया है।

 

 

थानों की जिम्मेदारी पहले से चौकी इंचार्ज को ही दी गई है।  

 

• आकेड़ा थाने का इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, • मोहम्मद पुर अहीर थाने का इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सुमित,

• फिरोजपुर झिरका सिटी थाने का इंचार्च सब इंस्पेक्टर मुनिपाल

• पुनहाना सिटी थाने का इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संजीत को बनाया गया है।

 

क्या कहते हैं नूंह पुलिस कप्तान विजय प्रताप

 

 

नूंह जिला के पुलिस कप्तान विजय प्रताप सिंह ने बताया कि पहले से कार्ययत चौकियों को थाना बनाने की सिफारिश की गई थी। अब सरकार ने चार चौकियों को थाना बनाने की मंजूरी दे दी है। अब ये चारों थाने मंगलवार से काम शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा फिलहाल पहले से ही चौकियों के इंचार्ज को थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने बताया कि आबादी के हिसाब से मेवात को थानों की जरूरत थी। नए थाने बनने से जहां क्राइम पर रोक लगेगी वहीं सुरक्षा भी मजबूत होगी। 

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website