Khabarhaq

सर्व कल्याण मंच संस्था द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर 

Advertisement

 

सर्व कल्याण मंच संस्था द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर 

25 रक्तदाताओं ने रक्तदान करते हुए मनाया स्वतंत्रता दिवस

 

यूनुस अलवी,

मेवात, 

जिला उपायुक्त-कम- जिला रैड क्रॉस सोसायटी नूह के अध्यक्ष धीरेंद्र खड़गटा तथा सचिव महेश गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में जिला रैड क्रॉस सोसायटी नूह ने सर्व कल्याण मंच के सहयोग से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन रैड क्रॉस भवन में किया। शिविर में फर्स्ट एड का प्रशिक्षण ले रहे 25 युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।

शिविर के सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र तथा रक्तदाता मेडल से सम्मानित किया गया। इस अवसर सर्व कल्याण मंच हरियाणा नूह के जिला अध्यक्ष जितेंद्र बघेल एवम मंच के सचिव बुधराम चौधरी ने सभी को जागरूक करते हुए बताया की रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं और ये दान अमूल्य होता है। सभी आमजन को सोचना चाहिए कि आने वाली पीढ़ी को हम क्या देंगे। सभी को रक्तदान करते हुए किसी भी अनजान की जिंदगी बचाने का मौका मिलता है और उन्हें एक पोधा मां के नाम मुहिम में शामिल होना चाहिए। रैड क्रॉस के जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने बताया कि हर वह व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष हो उसका वजन 45 किलो से अधिक, उसका ह्यूमोग्लोबिन 12.5 ग्राम हो तथा वह नियमित तौर पर दवाईयां न खाता हो वह युवा एवम व्यक्ति 90 दिनों के अंतराल तथा महिला 120 दिनों के बाद पुन रक्तदान कर सकते हैं। मलिक ने सभी युवाओं को रक्तदान अपने जन्मदिन, बुजुर्गों की पुण्यतिथि, शादी की सालगिराह तथा महापुरषों की जयंती तथा शहिदी दिवस पर रक्तदान किया जा सकता है। शिविर के सफल आयोजन में रैड क्रॉस सोसायटी नूह से नरेश कुमार, नितिन कुमार, भगवत, रामलाल एवम सर्व कल्याण मंच के पदाधिकारी प्रिंस शर्मा, हेमंत कुमार का अहम योगदान रहा।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

नूंह सीआईए की बड़ी कार्रवाई: 70 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार • फर्जी बिल-बिल्टी से लुधियाना से लाई जा रही थी   • शराब, मूंगफली व चावल की बोरियों में छुपाई गई थी 8124 शराब की बोतलें 

Please try to copy from other website