Khabarhaq

मेवात लौटने पर एथलीट जुनैद का हुआ जोरदार स्वागत।

Advertisement

 

 

मेवात लौटने पर एथलीट जुनैद का हुआ जोरदार स्वागत।

 

युवाओं ने तिरंगे के साथ रैली निकाल पहुँचाया पैतृक गांव।

 

वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत को पदक जीताना है लक्ष्य :-जुनैद।

 

नसीम खान,

तावडू,

मेवात के प्रतिभाशाली एथलीट और हाल ही में ऑल इंडिया रेलवे चैंपियनशिप की 20 और 35 किलोमीटर वाकरेस प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल करने वाले जुनैद का मंगलवार को क्षेत्र में पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ।इस दौरान सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के युवाओं ने मोटरसाइकीलों और तिरंगे के साथ तावडू नगर में रैली निकालते हुए पैतृक गांव पचगांव के स्कूल परिसर में पहुंचाया। जहां पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व विधायक शहिदा खान के नेतृत्व में एक भव्य स्वागत कार्यक्रम का आयोजन हुआ।जिसमें भारी संख्या में ग्रामीणों और नजदीकी गाँवो के युवा उपस्थित हुए।इस दौरान पूर्व विधायक शहिदाखान ने युवा एथलीट जुनैद की प्रशंसा करते हुए कहा कि क्षेत्र का यह होनहार पिछले सात साल से राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए लगातार मेडल हासिल कर रहा है।इससे उसकी प्रतिभा का अंदाजा लगाया जा सकता है।उन्होंने कहा कि मेवात की मिट्टी में प्रतिभाओं की कमी नहीं है,लेकिन उन्हें उचित संसाधन उपलब्ध कराने की आवश्यकता जरूर है। जुनैद सबके सामने एक उदाहरण है।

उन्हें उम्मीद है कि जुनैद एक दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को जुनैद से सीखने की जरूरत है।समाज में फैल रही बुराइयों को रोकने में युवा महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।वहीं जुनैद का रास्ते में माला पहनाकर स्वागत करने वाले युवा कांग्रेस नेता शाहीन खान ने इस होनहार एथलीट की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस तरह जुनैद सात साल से लगातार मेडल जीत रहा है।इससे क्षेत्र के अन्य युवाओं को भी प्रेरणा लेने की जरूरत है।जबकि युवा एथलीट जुनैद ने भव्य भविष्य स्वागत होने पर खुशी जताते हुए कहा कि फिलहाल वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी में जुटे हैं।उनका सपना है कि वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिखाते मेडल जीत कर देश व क्षेत्र का अंतरराष्ट्रीय स्तर नाम रोशन करें।इसके अलावा जुनैद ने मेवात के युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि नशे और अपराध को त्याग कर खेल और शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करें।उन्होंने माना कि कुछ युवा नशे और ठगी जैसे बुराइयों में लिप्त होते जा रहे हैं।जो अपराध के साथ-साथ बड़ी सामाजिक बुराई भी है।इस मौके पर युवा नेता अजहरुद्दीन,एम थ्री एम फाउंडेशन की टीम और जुनैद के शिक्षक आदि मौजूद रहे।

बता दें की उपमंडल के गांव पचगांव के रहने वाले जुनैद ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के रायबरेली में आयोजित 89वीं ऑल इंडिया रेलवे एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 35 किलोमीटर और 20 किलोमीटर की वॉकरेस स्पर्द्धा में रजत पदक हासिल किए थे।प्रतियोगिता में उन्होंने साउथ वेस्ट रेलवे की ओर से भाग लिया था। इससे पहले भी जुनैद राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में कई बार स्वर्ण और रजत पदक हासिल कर चुका है।खास बात यह है कि वर्ष 2017 से वह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में कभी भी मेडल जीतने से नही चूका। जुनैद के मुताबिक उनका सपना था कि वह भी पेरिस ओलंपिक में देश का प्रतिनिधि करें लेकिन किसी कारणवस पेरिस ओलंपिक में चयनित नहीं हुए।फिलहाल वर्ल्ड चैंपियनशिप पर उनका ध्यान केंद्रित है।जिसकी तैयारी में वह जुटे हुए हैं।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

नूंह सीआईए की बड़ी कार्रवाई: 70 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार • फर्जी बिल-बिल्टी से लुधियाना से लाई जा रही थी   • शराब, मूंगफली व चावल की बोरियों में छुपाई गई थी 8124 शराब की बोतलें 

Please try to copy from other website