घर से बकरी चराने गया व्यक्ति का पहाड़ में मिला शव। ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका।
पुलिस कार्रवाई में जुटी।
नसीम खान
तावडू,
उपमंडल के अंतर्गत गांव पीपाका पट्टी के पहाड़ में एक व्यक्ति का शव मिला है ,जो बुधवार सुबह हर रोज की तरह बकरी चराने के लिए घर से निकला था । ग्रामीण और परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई शुर कर दी है। मृतक के परिजनों ने बताया कि इदु हर रोज की तरह अरावली क्षेत्र में बकरियां चराने के लिए घर से जाता था। बुधवार की सुबह भी वह बकरियां चराने के लिए घर से निकला था। दोपहर में उसकी बकरियां हर रोज की तरह वापस घर पहुंची लेकिन ईदु नहीं पहुंचा। जिसके बाद ग्रामीणों ने और परिजनों ने अपने स्तर पर खोजबीन शुरू कर दी। काफी देर बाद अरावली पहाड़ क्षेत्र में खून से लथपथ इदु का शव मिला। जिसके शरीर और गर्दन पर चोट के गंभीर निशान थे। ग्रामीणों ने उसे घायल समझते हुए उठाकर उपचार के लिए सोहना अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए। थोड़ी देर बाद तावडू सदर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ता शुरू कर दी। परिजनों का कहना है कि इदु हमला कर उसकी हत्या की गई है। सदर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि पुलिस मौके पर पहुंची है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है। एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची है।
No Comment.