Khabarhaq

• नूंह जिला के उपमंडल के आखरी बड़े गांवों में जल्द शुरू होगा डीसी, एसपी का रात्रि ठहराव : डीसी नूंह

Advertisement

• नूंह जिला के उपमंडल के आखरी बड़े गांवों में जल्द शुरू होगा डीसी, एसपी का रात्रि ठहराव : डीसी नूंह
• नूंह जिला उपायुक्त ने मुख्यालय छोड़ उपमंडल स्तर पर सुनी लोगो की समस्याएं।
• समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का समय पर समाधान न होने पर अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी तेय 
• सड़क और गांवों से अवैध कब्जे हटवाए जाएंगे
• 2014 से पहले लोगो को मिली 100/100 गज की प्लाटों के कब्जे दिलाए जाएंग
यूनुस अलवी, 
मेवात/हरियाणा 
 नूंह जिला उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने मंगलवार को मुख्यालय छोड़ उपमंडल स्तर पर लोगो की समाधान शिविर में समस्याएं सुनी। करीब 40 लोग अपनी विभिन्न समस्याएं लेकर पहुंचे। जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही समाधान किया गया।
 डीसी विश्राम कुमार मीणा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उप मंडल स्तर पर लोगो की समस्याएं सुनने का एक ही मकसद है कि अधिकतर ग्रामीण लोगों जिला स्तर पर अपनी समस्याएं लेकर नहीं पहुंचते हैं। अब वह हर महीना उप मंडल पर आकर लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का समय पर समाधान न होने पर अधिकारियों की जिम्मेदारी तेय की जायेगें।
 वही डीसी ने गांव में रात्रि ठहराव के सवाल पर कहा कि सरकार ने 2018 में इसे शुरू किया गया था। कोरोना और चुनावों के चलते ये रुक गया था। अब सीएम साहेब ने इसे फिर शुरू करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा डीसी एसपी सहित अन्य अधिकारियों का ये रात्रि ठहराव उपमंडल के आखरी बड़े गांवों में शुरू किया जाएगा। जिससे आखिरी व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का फायदा मिल सके। रात्रि ठहराव से पहले गांव में शिविर भी लगाया जाएगा। जिससे लोगों की पेंशन, परिवार पहचान पत्र, फसल बीमा जैसी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा सके। इस शिविर में आसपास गांवों के लोग भी शामिल हो सकते हैं।
 डीसी ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि वे खुद सड़क और गांवों से अवैध कब्जे हटा लें नहीं तो प्रशासन हटाएगा। क्योंकि कुछ लोगों ने सड़कों और गांवों में पंचायत की जमीनों पर अवैध कब्जे कर रखे हैं।
  डीसी ने कहा 2014 से पहले जिन लोगो को 100/100 गज की प्लाटें अलाट हुई थी उन से अवैध कब्जे को हटाकर मालिकों को कब्जे दिलाए जाएंगे। डीसी ने कहा कि हरियाणा सरकार गरीबों को प्लाट दे रही जिनमें मेवात के 5 गांवों को शामिल किया गया है।
वही पुनहाना और पिनगवां कस्बे में जंगल की जमीन के 300 फीसदी से अधिक सर्कल रेट बढ़ने पर पर कहा इसका पता लगाया जाएगा कि केवल दो कस्बों में इतने सर्कल रेट क्यों बढ़े हैं।
 वहीं पुनहाना एसडीएम कार्यालय और तहसील कार्यालय में कर्मचारी और अधिकारी के खाली पदों को जल्द भरने की बात कही। डीसी ने कहा कि ट्रेनिंग पूरी करने के बाद मेवात को जल्द काफी पटवारी मिलने वाले हैं।
डीसी विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि उप मंडल स्तर पर लोगो की समस्याएं सुनने के पीछे उनका मकसद है कि लोगों को उनका न्याय घर के नजदीक ही मिले। उन्होंने कहा इसका हर महीने रिव्यू भी किया जाएगा।
 इस मौके पर डीसी ने कहा कि समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों को सुनकर उनका त्वरित व उचित समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। शिकायत को संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही के लिए भेजा जाता है तथा बाद में उस शिकायत का फालोअप किया जाता है। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में वे कल बुधवार 8 जनवरी को नूंह तथा वीरवार 9 जनवरी को फिरोजपुर झिरका उपमंडल में लोगों की शिकायतें सुनेंगे। सभी शिकायतों पर गंभीरता से विचार कर समाधान किया जा रहा है।
 उन्होंने बताया कि शिविर में पानी निकासी, परिवार पहचान पत्र, गली-नाली के निर्माण से संबंधित थी। इन सभी शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करने के लिए इन्हें संबंधित विभागों में भेजा गया है,
*राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की*
उपायुक्त ने समाधान शिविर के बाद राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक में विभाग से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने मुटेशन से संबंधित लंबित मामलों का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने विभाग से संबंधित समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली और कहा कि उपलब्ध रिसोर्स के माध्यम से सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा, जहां पर मैनपावर की कमी है, उसे दूर किया जाएगा। आगामी दिनों में सभी समस्याओं का हल सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बैठक में पेडिंग कार्यों को जल्द पूरा करवाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर उनके साथ उपमंडल अधिकारी (ना.) पुन्हाना डॉक्टर संजय कुमार, भाजपा नेता एजाज खान काटपूरी सहित अन्य अधिकारी वे प्रमुख लोग मौजूद रहे।
Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website