Khabarhaq

हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित • विपिन ने प्रथम, हिमांशी ने द्वितीय और प्रिया ने पाया तीसरा स्थान

Advertisement

हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

• विपिन ने प्रथम, हिमांशी ने द्वितीय और प्रिया ने पाया तीसरा स्थान

 

प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास और नशे का नाश- यही है हमारा प्रयास- डॉ अशोक कुमार वर्मा

 

यूनुस अलवी,

नूंह/हरियाणा

हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख/ पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह, भापुसे साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा, भापुसे और श्रीमती पंखुडी कुमार जी के आदेशानुसार हरियाणा भर में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा साइकिल के साधन का प्रयोग करते हुए इस अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं। वे एक गाँव से दूसरे गाँव, एक शहर से दूसरे शहर और एक विद्यालय से दूसरे विद्यालय तक यह अभियान लेकर पहुँच रहे हैं। आज वे राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पहुंचे हुए थे। विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत एकत्रित विद्यार्थियों के साथ एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। ये प्रतियोगिता नशा मुक्त हरियाणा अभियान के अंतर्गत कराई गयी।

ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ अशोक कुमार वर्मा ने प्रश्न पत्र तैयार किया जिसमें 10 प्रश्न पूछे गए। प्रत्येक प्रश्न का उचित उत्तर देने पर 2 अंक निर्धारित किये गए तो दूसरी और उचित उत्तर न देने पर 3 अंक काटने का प्रावधान रखा गया। यदि कोई प्रतिभागी किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देता तो कोई अंक नहीं काटा गया। प्रतियोगिता में 12 वीं कक्षा के विपिन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। हिमांशी ने द्वितीय तो प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता का आशय युवाओं में नशे से दूर रहकर प्रतिस्पर्धा की भावना का सृजन करना है ताकि नशा मुक्त समाज और राष्ट्र का निर्माण हो सके। युवा देश की धरोहर हैं।

कार्यक्रम में प्राचार्य विजय प्रतीक धनखड़, शिक्षक ज्ञान सिंह सहरावत, शिक्षक यादव आदि उपस्थित रहे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website