नूंह पंचायत समिति के वाइस चेयरमैन की गई कुर्सी,
• अविश्वास प्रस्ताव में 30 में से 23 वोट वाइस चैयरमेन के खिलाफ में पड़े
• भाजपा के पूर्व मंत्री संजय के करीबी है वाइस चेयरमैन
• अविश्वास प्रस्ताव के दौरान वोटिंग से पहले हुई गाली गलौज, बुलानी पड़ी पुलिस
यूनुस अलवी,
मेवात,
हरियाणा के नूंह ब्लॉक समिति के वाइस चेयरमैन कौशल सिंह के खिलाफ खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय नूंह में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पंचायत समिति सदस्यों ने वोटिंग की। वोटिंग के दौरान 30 में से 23 सदस्य उपस्थित रहे। जिन्होंने वाइस चेयरमैन कौशल सिंह के विपक्ष में एकमुश्त बैलेट से वोट डाले। इस दौरान प्रदीप सिंह मलिक अतिरिक्त उपायुक्त के अलावा बीडीपीओ तथा सिटी थाना प्रभारी नरेश कुमार दलबल के साथ मौके पर उपस्थित रहे।
एडीसी प्रदीप सिंह मलिक ने कहा कि प्रशासन के पास पंचायत समिति वाइस चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। जिसको लेकर मंगलवार को वोटिंग कराई गई। वोटिंग के दौरान 30 में से 23 सदस्य उपस्थित रहे। जिन्होंने कौशल सिंह के खिलाफ में वोट डाला और अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया। उन्होंने कहा कि अब आगामी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।
पूर्व मंत्री के संजय सिंह के करीबी है वाइस चेयरमैन
अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट डालने वाले सदस्य अल्ताफ हुसैन एडवोकेट ने कहा कि वाइस चेयरमैन कौशल सिंह की कुर्सी अब चली गई है। मंगलवार को उपस्थित सभी 23 सदस्यों ने उनके खिलाफ वोट किया है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही 23 सदस्यों में से कोई भी नया वाइस चेयरमैन चुन लिया जाएगा और जिला प्रशासन वाइस चेयरमैन के लिए जब भी वोटिंग कराएगा तो वह इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं। कौशल सिंह भाजपा समर्थक रहे हैं। उनको पूर्व मंत्री संजय सिंह का करीबी माना जाता है। अब देखना यह है की कब तक नया वाइस चेयरमैन पंचायत समिति नूंह में चुना जाता है और इसमें कांग्रेस बाजी मारती है या फिर कोई बीजेपी समर्थक ही वाइस चेयरमैन की कुर्सी पर काबिज होने में कामयाब होता है, लेकिन अब कौशल सिंह की कुर्सी जाने के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है और नूंह की राजनीति करवट लेती हुई दिखाई दे रही है।
Author: Khabarhaq
Post Views: 225
No Comment.