फिरोजपुर झिरका में पटाखा बाइकर्स गैंग के आतंक से लोग दुखी
: सुबह से रात तक बिना साइलेंसर की बाइक लेकर बाजार में रेस लगाते हैं असमाजिक तत्व।
अख्तर अलवी,
फिरोजपुर झिरका।
फिरोजपुर झिरका शहर के लोग इन दिनों पटाखा बाइकर्स गैंग के आतंक से दुखी हैं। सुबह से लेकर रात तक बिना साइलेंसर की बाइक से हुड़दंग मचा रहे इन असामाजिक तत्वों को पुलिस का तनिक भी डर नहीं है। शहर के लोगों ने इन बाइकर्स गैंग पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
स्थानीय निवासी एवं एडवोकेट नसीम अहमद, साकिर मलिक, शेरसिंह, नीटू जैन आदि ने बताया कि शहर व बाहरी गांवों से आने वाले कुछ असामाजिक तत्व जैसे दिखने वाले काफी युवा मोडिफाइ की हुई बाइक लेकर घूमते देखे जा सकते हैं। ये अपनी मोडिफाइ की हुई बाइक में पटाखा छोड़कर लोगों की नींद हराम कर रहे हैं। शहर की गली-गली और बीच बाजार में बाइक से रेस लगाकर साइलेंसर से पटाखा और तेज ध्वनि छोड़ रहे हैं इन असामाजिक तत्वों को पुलिस का तनिक भी डर नहीं है। लोगों ने कहा कि पुलिस को इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए जगह-जगह पर चेकिंग अभियान चलाना चाहिए तथा इन्हें चिन्हित करके इनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। लोगों ने बताया कि फिरोजपुर झिरका शहर एक शांतिप्रिय इलाका है, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व शहर में हुड़दंग मचाकर यहां के माहौल को खराब करना चाहते हैं। हमारी जिले के एसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों से मांग है कि इन बाइकर्स गैंग के ऊपर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि शहर की शांति व्यवस्था भंग ना हो। उधर शहर थाना प्रभारी संजीव कुमार ने कहा कि जल्द ही उत्पात मचाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
No Comment.