साइबर ठगी के तीन आरोपी काबू।
पांच फर्जी सिम कार्ड व दो मोबाइल बरामद।
यूनुस अलवी,
नूंह,
नूंह साइबर थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपनी पहचान छुपाकर आमजन से ठगी करने और जालसाजों को कमीशन पर बैंक खाता प्रयोग करने के तीन साइबर अपराधियों को पकड़ा है। इनसे तीन मोबाइल और पांच सिम कार्ड मिले हैं। जिनके संदर्भ में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए है।
नूंह पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि साइबर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि नंगला हसनपुर थाना मुंडकटी जिला पलवल का रहने वाला मुसरफ फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खुलवाए गए अपने बैंक खातों को जालसाजों को प्रयोग के लिए देता है। जिनसे ठगी की रकम के बदले में कमीशन वसूलता है। साइबर टीम को भी मुसरफ के विरुद्ध अलग-अलग राज्यों से शिकायत मिल रही थी। गस्त के दौरान एक टीम को सूचना मिली कि आरोपी मुसरफ अड़बर गांव में टाइ मोड़ पर खड़ा है। जिसके आधार पर टीम ने दबिश देते हुए देकर मुशर्रफ को काबू कर लिया। जिससे एक मोबाइल और दो सिम कार्ड मिले। वहीं दूसरे मामले में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फर्जी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के साथ ठगी करने के आरोपी मोमिन व आकिल निवासी उमरा थाना नगीना को गिरफ्तार किया गया है। इनसे दो मोबाइल और तीन फर्जी सिम कार्ड बरामद हुए है। यह सिम कार्ड अलग राज्यों के पते पर जारी हुए थे। उपरोक्त दोनों ही मामलों में तीनों आरोपियों के विरूद्ध साइबर थाना में अलग-अलग धाराओं के तहत दो केस दर्ज किए है।
No Comment.