• जो खाते हैं नशे की गोलियां- वे सहते हैं जग की बोलियां- डॉ अशोक कुमार वर्मा
• नशे के विरुद्ध दो स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम
यूनुस अलवी,
मेवात/नूंह।
हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रतिदिन नशा मुक्त हरियाणा अभियान के द्वारा लोगों को जागरूक करने में जुटी हुई है।
नशा मुक्त हरियाणा संकल्प के साथ साइकिल के साधन का प्रयोग करते हुए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा आज पुन: मेवात में पहुंचे हुए थे। सबसे प्रथम वे साइकिल के साधन से सीधे झामुवास पहुंचे और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। संस्थान के प्राचार्य रतन लाल पुनिया की अध्यक्षता में 221 छात्र छात्राओं और अनुदेशकों ने भाग लिया। तत्पश्चात वे हसनपुर पहुंचे और राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम किया जिसमे 60 स्वयंसेवकों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षा सुमन यादव जी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम हुआ। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा ने दोनों स्थानों पर आयोजित नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम में गहनता से व्याख्यान देते हुए कहा कि नशा एक बुराई है- जीवन की सच्चाई है। पोस्त अफीम भांग का नशा- करता है जीवन की दुर्दशा। जो खाते हैं नशे की गोलियां- वे सहते हैं जग की बोलियां। हम सबकी एक ही मांग- बंद करो भुक्की और भांग। हम सभी ने ठाना है- नशे को भगाना है। नशा होता अच्छा तो माँ कहती खा ले मेरे बच्चा। नशा होता अच्छा तो पिता कहता ले थोड़ी सी पी ले क्यों करता है चिंता अपनी जिंदगी जी ले। उन्होंने छात्र छात्राओं से जीवन में कोई नशा न करने की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम के अंत में दोनों प्राचार्यों ने धन्यवाद किया।
No Comment.