14 जनवरी को होगा राठीवास में होगा कुश्ती का विशाल दंगल।
नसीम खान देश रोजाना
तावडू,
उपमंडल के गांव राठीवास में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 जनवरी मकर संक्रांति के अवसर पर कुश्ती के दंगल व भंडारे का आयोजन किया जायेगा। गांव राठीवास के सरपंच विनयपाल सिंह, ब्लॉक समिति प्रतिनिधि जयभगवान , कुंवरपाल फौजी , धरमवीर फौजी , ओमपाल सिंह व पंडित गौरीदत्त आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते कई दशकों से गांव राठीवास में सरकारी विद्यालय के मैदान में कुश्ती के दंगल का आयोजन किया जाता रहा है जिसमें कि दूर दराज से नामी गिरामी पहलवान आते हैं। सरपंच विनयपाल सिंह ने बताया है कि गांव में स्थित शनिदेव मंदिर पर सुबह भंडारा कर सभी श्रद्धालुओं एवम खेल कुश्ती प्रेमियों को भंडारा छकने की व्यवस्था होती है । इस दिन पारंपरिक तौर से ऊटोन गांव में स्थित पहाडी वाले बाबा शीतल सिद्ध जी महाराज की गुफा वाले मंदिर पर एक विशाल मेले का आयोजन होता रहा है और फिर गांव राठीवास में कुश्ती दंगल आयोजित किया जाता रहा है। उन्होंने सभी छोटे बडे पहलवानों व कुश्ती प्रेमियों से आग्रह करते हुए कहा है कि वो सभी इस दंगल में पहुंचकर दंगल की शोभा बढायें। बडे पहलवानों के लिये बडी इनामी कुश्तियां करायी जायेंगी
No Comment.