Khabarhaq

जल निकासी के स्थाई समाधान की कोशिश, अधिकारियों संग फिर आफताब की बैठक  नूंह को मिले पूर्ण व साफ पानी : आफताब अहमद 

Advertisement

जल निकासी के स्थाई समाधान की कोशिश, अधिकारियों संग फिर आफताब की बैठक 

नूंह को मिले पूर्ण व साफ पानी : आफताब अहमद 

 

यूनुस अलवी,

मेवात,

नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने जिले में जलभराव के स्थाई समाधान के लिए इरिगेशन विभाग सहित फलड कंट्रोल के लिए अघिकारियों की बैठक कर स्थाई समाधान के लिए कहा है। विधायक आफताब अहमद ने इस संबंध में चल रहे कार्य की भी समीक्षा कर इसे तेज करने के लिए कहा है।

 

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि जिले में कई जगह जल भराव के कारण फसल बुआई प्रभावित हुई है, दर्जनों गांव सैम ग्रस्त हैं जिससे वहां कि फसल प्रभावित हो रही है। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि उन्होंने 42 ट्यूबवेल पांच गांवों के लिए मंज़ूर करा रखे हैं लेकिन बजट में सरकार 8 करोड रुपए देने में विलंब कर रही है। इसके साथ साथ दर्जनों गांव में जलभराव के स्थाई समाधान के लिए कार्य शुरू कराया लेकिन भाजपा सरकार जानबूझकर इसमें विलंब करती है।

 

विधायक आफताब अहमद ने इन मामलों को मुख्यमंत्री, विधानसभा, जिला उपायुक्त, जिला अधिकारियों के समक्ष लगातार उठाया था जिसका असर भी जमीनी स्तर पर दिख रहा है लेकिन इसकी प्रगति दर काफी कम है।

 

बीते दिनों विधायक आफताब अहमद ने जल निकासी की समीक्षा की थी और इस बाढ़ नियंत्रण बैठक में काम की समीक्षा की। बैठक में नूंह शहर, दर्ज़नों गांवों में जल निकासी के स्थाई समाधान पर विस्तृत चर्चा हुई।

 

विधायक आफताब अहमद ने अधिकारियों से कहा कि तत्काल प्रभाव से कदम उठाकर ये सुनिश्चित किया जाए कि किसानों और लोगों को जल भराव का सामना ही नहीं करना पड़े।

 

बता दें कि इस बार मानसून में अत्याधिक बारिश के कारण पिछली खरीफ की फसल खराब हो गई और अब रबी की फसल भी प्रभावित हुई है। जिससे किसानों को गंभीर आर्थिक संकट के दौर से गुजरना पड़ रहा है। विधायक आफताब अहमद ने किसानों के लिए मुआवजे की मांग मुख्यमंत्री, विधानसभा और जिला उपायुक्त के समक्ष उठाई थी। विधायक ने अभी भी 2022 की फसल खराब के मुआवज़े को पूरा ना बांटने को लेकर कहा कि भाजपा सरकार किसान कल्याण के लिए गंभीर नहीं है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से इस मुआवजे को बांटने की मांग उठाई।

 

बैठक में सैम ग्रस्त भूमि को उपजाऊ बनाने की दिशा में भी विधायक की अधिकारियों संग विस्तृत चर्चा हुई और इसके समय के लिए कार्य शुरू किया जा चुका है। बैठक में अत्याधिक प्रभावित गांवों जैसे दुबालू, गांगोली, किरा, छपेडा़, छछेडा़, आलदूका, बैंसी, सूडाका, गोलपुरी, कैराका, नौसेरा, कोंतलाका, कमरचंदका, जयसिंहपुर, बीबीपुर, उजिना, संगेल, आकेड़ा, कोटला, खेडला नूंह, नूंह शहर, ढेंकली, बझेडा़, घासेडा़, टाई, मछरौली, मालब, दिहाना, चंदेनी, मुरादबास, रिठौडा़, शाहपुर नंगली सहित दो दर्जन से अधिक गांवों पर चर्चा हुई।

 

इसके अलावा कई अन्य मुद्दों पर आफताब अहमद और अधिकारियों के बीच चर्चा हुई, अधिकारियों ने विधायक को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द स्थाई समाधान के लिये कार्य तेजी पकड़ लेगा।

 

विधायक आफताब अहमद ने पत्रकार सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा के लिए और विशेष कर नूंह के लिए पूरा पानी नहीं मुहैय्या करा पा रहे हैं। नूंह को जो पानी मिल भी रहा है उसकी गुणवत्ता ठीक नहीं है।

 

 

उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा सरकार पंजाब से पानी नहीं ले पा रही और नूंह में पानी नहीं दे रही दूसरी तरफ हरियाणा के पानी को राजस्थान भेजा जा रहा है।

 

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के हितों के विपरीत कार्य कर रही है और उनकी मदद करने के बजाय उनकी समस्याओं को बढा रही है।

 

इस दौरान स्थानीय जिम्मेदारी लोग विधायक संग बैठक में मौजूद थे।

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website