• बिजली बोर्ड कर्मचारी व अधिकारियों से की गाली गलौज व अपहरण की धमकी
• विभाग के एसडीओ ने मुकदमा दर्ज करने के लिए थाने में दिया लिखित शिकायत पत्र
• कार्यकारी अभियंता, एसडीओ व फोरमैन को आरोपी ने मोबाइल कॉन्फ्रेंस के दौरान की बत्तमीजी
फोटो। अधिकारियों को गाली गलौज से नाराज बिजली विभाग के कर्मचारी थाने में शिकायत देने के बाद नाराजगी जताते हुए।
फोटो 2, थाने में दी शिकायत की कॉपी
यूनुस अलवी,
मेवात,
मोबाइल फोन पर कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने आप को लुहिंगा कलां गांव के सरपंच का भाई बताने वाले आरोपी ने बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता, एसडीओ व फोरमैन को जमकर गाली ग्लोंच बत्तमीजी तथा अपहरण की धमकी देने का मामला सामने आया है। उपमंडल अधिकारी बिजली बोर्ड पुनहाना ने हासिम पुत्र मोहम्मद खान निवासी लुहिगाकला के कर्मचारियों व अधिकारियों को गाली गलौज, सरकारी कार्य में बाधा व अपहरण करने की धमकी देने पर मुकदमा दर्ज करने के लिए थाना पुनहाना को चिट्ठी लिखी गई है।
जानकारी के अनुसार लुहिगा गांव में एक ट्रांसफार्मर फुंका हुआ था जिसको लेकर हासिम ने बिजली विभाग नूंह के कार्यकारी अभियंता को ट्रांसफार्मर फुंकने बारे उन्हें मोबाइल पर जानकारी दी। ट्रांसफार्मर के बारे में कार्यकारी अभियंता ने पुनहाना बिजली विभाग के एसडीओ वे फोरमैन को अपने मोबाइल पर ही कॉन्फ्रेंस पर लेकर हालत जाने इसी दौरान ही हाशिम भड़क गया और एरिया इंचार्ज असगर खान व उप मंडल अधिकारी को फोन पर गाली गलौज व अपहरण कर जान से मारने की धमकी दे डाली।
कर्मचारियों का आरोप है कि यह व्यक्ति अपनी दबंगई के चलते पहले भी कर्मचारियों के साथ कई वारदात कर चुका है। अभी 2 दिन पहले भी जो कर्मचारी रीडिंग लेने गए थे उनको रीडिंग नहीं लेने दी और उनको भी इसने बंधक बना लिया था जिसको एरिया इंचार्ज ने जाकर छुड़ाया था इसके बाद भी इस आदमी ने कर्मचारी को परेशान करने का रवैया खत्म नहीं हुआ और इसमें अधिकारियों से भी गाली गलौज कर दी। उसी दिन फिर झगड़ा किया करने की नीयत से उसका दूसरा भाई लतीफ बिजली बोर्ड जाकर एसडीओ के साथ उसके कार्यालय में गाली गलौज व हाथापाई करने लगा जिसको वहां कर्मचारियों ने पड़कर पुलिस को दे दिया जिसकी शिकायत भी शहर थाना पुनहाना में दे दी गई । उप मंडल अधिकारी बिजली बोर्ड ने दूसरी तरफ हाशिम नाम के व्यक्ति के खिलाफ सरकारी कर्मचारी से मारपीट गाली गलौज बंधक बनाना सरकारी कार्य में बाधा डालना व सभी को अपहरण कर जान से मारने की धमकी देने जैसी विभिन्न आरोपों को लेकर एक लिखित में थाना प्रबंधक को देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। वही बिजली बोर्ड के कर्मचारियों में अभी तक कार्रवाई न होने से पुलिस प्रशासन के खिलाफ काफी रोष है और बिजली बोर्ड की दोनों यूनियन आज इकट्ठा होकर थाना प्रभारी पुनहाना से इस मामले में मिली और कार्रवाई करने के लिए कहा साथ ही साथ उन्होंने अपने अधिकारियों व थाना पुलिस प्रशासन को भी चेताया है कि अगर कल तक मुकदमा दर्ज होकर आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता तो सोमवार से बिजली बोर्ड कर्मचारी सारा काम ठप करके बिजली बोर्ड कार्यालय में धरने पर बैठ जाएंगे।
No Comment.