Khabarhaq

12 लाख रुपए के मोबाइल चोरी मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार, 15 मोबाइल, एक बलेनो कार बरामद

Advertisement

12 लाख रुपए के मोबाइल चोरी मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार, 15 मोबाइल, एक बलेनो कार बरामद

 

यूनुस अलवी,

मेवात,

गत 8 जनवरी को नूंह जिले के तावडू शहर में एक शोरूम से 12 लाख रुपए के मोबाइल और सामान चोरी करने की वारदात का तावड़ू सीआईए टीम ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 मोबाइल और वारदात में प्रयोग कार को बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रिजवान उर्फ रिज्जु पुत्र ईसाक निवासी अड़बर और मोहम्मद सेफ पुत्र जब्बार निवासी हुसैनपुर थाना सदर नूंह के रूप में हुई है।

 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 8 जनवरी को तावडू शहर के रेवाडी मार्ग बावला चैक पर स्थित एक मोबाइल शोरूम में अज्ञात बदमाशों ने सेंध लगाकर करीब 12 लाख रुपए के मोबाइल और कीमती सामान चुराने की वारदात को अंजाम दिया था। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। तावडू शहर थाना पुलिस ने इस संदर्भ में मोबाइल शोरूम मालिक सुरेश कुमार अग्रवाल के बयान पर केस दर्ज किया। मामले की जांच तावडू सीआईए को सौंपी। एएसआइ धर्मेंद्र के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी मदद लेते हुए मामले की जांच शुरू कर की। वारदात के चार दिन बाद बीते रविवार की रात एएसआइ धर्मेंद्र को सूचना मिली कि नगर से मोबाइल शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो युवक चोरी किए गए मोबाइलों को बेचने की फिराक में है। जो कार में सवार होकर सोहना की ओर जाएंगे। सूचना के मुताबिक टीम ने सोहना रोड पर केएमपी मोड के नजदीक नाकेबंदी कर उन्हें दबोच लिया। पूछताछ में दोनों युवकों ने अपनी पहचान रिजवान और मोहम्मद सैफ उपरोक्त के रूप में कराई। कार की तलाशी लेने पर 15 मोबाइल बरामद हुए। इसी वारदात में शामिल एक आरोपी चांद पुत्र रहमतुल्लाह निवासी सलंम्बा को दो दिन पहले ही गोकसी के मामले में सोहना ने पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा है। जबकि एक अन्य आरोपी की पुलिस तलास कर रही है। वहीं पीडित सुरेश अग्रवाल ने पुलिस का आभार जताया है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

Please try to copy from other website