Khabarhaq

नूंह पुलिस ने 15 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर, 250 नकली सोने के मुगलकालीन सिक्के, अशर्फी, 20 मोबाइल, 29 फर्जी सिम कार्ड किए बरामद

Advertisement

नूंह पुलिस ने 15 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार, नकली सोने के सिक्के और मोबाइल बरामद

• आरोपियों से 20 मोबाइल फोन, 29 फर्जी सिम कार्ड, 250 नकली सोने के सिक्के भी बरामद

• लोगों की अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर पैसे ऐंठते थे

 

यूनुस अलवी 

 

नूंह/हरियाणा 

नूंह पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाते हुए 15 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके खिलाफ 12 अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं। आरोपियों के पास से 20 मोबाइल फोन, 29 फर्जी सिम कार्ड, 250 नकली सोने के सिक्के (जिन्हें मुगल कालीन अशरफियां बताया जा रहा था), और एक नकली सोने की ईंट बरामद की गई है। ये ठग सोशल मीडिया और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बनाते थे।

ऑनलाइन ठगी के शातिर तरीके

आरोपी सोशल मीडिया पर पहचान छुपाकर होटल बुकिंग, सैक्सटॉर्शन, नकली सोने के सिक्के और ऑनलाइन टैक्सी सेवा जैसे फर्जी विज्ञापनों के जरिए आम लोगों से ठगी करते थे। पुलिस के अनुसार, आरोपी सोशल मीडिया पर लोगों से संपर्क कर उनके अश्लील वीडियो बनाने और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर पैसे ऐंठते थे। इसके अलावा, ये ठग नकली सोने की अशरफियां बेचने और ऑनलाइन टैक्सी सेवा में निवेश का झांसा देकर भी लोगों को ठग रहे थे।

गिरफ्तारी का अभियान

नूंह के उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) हरेंद्र कुमार के अनुसार, यह कार्रवाई बुधवार को की गई। पुलिस ने गांव पल्ला, सौंख, नई, नूंह होड़ल रोड, मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे के पास और अन्य स्थानों पर छापेमारी कर इन ठगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए ठगों की पहचान गफ्फार (नगीना), इरशाद (नई), असलम (फिरोजपुर झिरका), शाबिर (तावडू), मोहम्मद कैफ (पाठखोरी), अजाज (मथुरा), शाहरुख (सुनारी), सोहिल (फिरोजपुर झिरका), राशिद (पलवल), शोयब (बिसरु), अरमान (भरतपुर), अनिस (नहैदा), और मुनफेद (सुनहैडा) के रूप में हुई है।

ठगी में फर्जी सिम और मोबाइल का इस्तेमाल

प्रारंभिक पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि मुख्य आरोपी अरमान ने इन साइबर अपराधियों को फर्जी सिम और मोबाइल उपकरण उपलब्ध कराए थे। ये उपकरण अन्य राज्यों से लाए गए थे, ताकि अपराधियों की पहचान न हो सके।

बरामदगी और मामले दर्ज

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 12 मुकदमे दर्ज किए हैं। इनके कब्जे से 20 मोबाइल, 29 सिम कार्ड, 250 नकली सोने की अशरफियां और एक नकली सोने की ईंट बरामद की गई है। पुलिस अब इनसे जुड़े अन्य मामलों की जांच कर रही है।

 

 

डीएसपी ने कहा जनता रहे सतर्क

 

डीएसपी हेड क्वाटर हरेंद्र कुमार ने बताया कि ठगी के इन मामलों से बचने के लिए लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है। सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्तियों से संपर्क करने या किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें। उन्होंने जनता से अपील की कि ऐसे किसी भी मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा यह कार्रवाई साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की दिशा में एक अहम कदम है।

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

Please try to copy from other website