Khabarhaq

हरियाणा महिला कांग्रेस की दो उपाध्यक्ष, 5 महासचिव, दो सचिव और 11 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति। • रेसलर रजिया बानो को मेवात का फिर बनाया जिला अध्यक्ष 

Advertisement

हरियाणा महिला कांग्रेस की दो उपाध्यक्ष, 5 महासचिव, दो सचिव और 11 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति।

• रेसलर रजिया बानो को मेवात का फिर बनाया जिला अध्यक्ष
फोटो हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुधा भारद्वाज के साथ नूंह जिला अध्यक्ष रजिया बानो,
फोटो कांग्रेस महिला पार्टी द्वारा जारी पदाधिकारियों की लिस्ट
यूनुस अलवी,  
मेवा/चंडीगढ़।
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस ने हरियाणा महिला कांग्रेस पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। जिनमें हरियाणा महिला कांग्रेस की दो उपाध्यक्ष, 5 महासचिव, दो सचिव और 11 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति। वही नूंह जिला की कुश्ती खिलाड़ी रजिया बानो को फिर से नूंह जिला का अध्यक्ष बनाया गया।
  हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष
 सुधा भारद्वाज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस के निम्नलिखित पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों की पहली सूची को मंजूरी दी है। जिनमें रेवाड़ी की दीपिका यादव उपाध्यक्ष, रोहतक की डॉ.निर्मला चौधरी उपाध्यक्ष, फरीदाबाद की प्रियंका अग्रवाल महासचिव, सोनीपत की सुचित्रा देवी की महासचिव, सोनीपत की ही आशा अहलावत महासचिव, कुरूक्षेत्र की प्रज्ञा पाशा जैन को महासचिव, करनाल की दिव्या शुक्ला को महासचिव,
सोनीपत की रेखा मलिक को सचिव, फरीदाबाद की राखी सेठी को सचिव, रोहतक की मुकेश श्योराण को सचिव बनाया गया है, इसके अलावा निर्मल बल्हारा को जिला अध्यक्ष रोहतक शहरी, सीमा खासा को जिला अध्यक्ष सोनीपत ग्रामीण, संतोष कुमारी जून को जिला अध्यक्ष हिसार,
रजिया बानो को जिला अध्यक्ष नूह, सुमन लोहचब को जिला अध्यक्ष झज्जर, राजबाला हुडा को जिला अध्यक्ष रोहतक ग्रामीण, डॉ नवजोत कौर को जिला अध्यक्ष करनाल, डॉ राजवती को जिला अध्यक्ष महेंद्रगढ़, लाजवंती ढिल्लों को जिला अध्यक्ष जींद, शीला अंतिल को जिला अध्यक्ष सोनीपत शहरी, और सुमन को जिला अध्यक्ष भिवानी नियुक्त किया है।
नूंह जिला की नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रजिया बानो ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा , प्रदेश अध्यक्ष सुधा भारद्वाज का धन्यवाद किया है। उन्होंने नूंह जिला का दोबारा से जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी देने का भी कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद किया है। रजिया बानो ने कहा है कि वह पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम और तेजी से करेंगी। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है उसको और मजबूती और ईमानदारी के साथ निभाया जाएगा।
Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

नूंह सीआईए की बड़ी कार्रवाई: 70 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार • फर्जी बिल-बिल्टी से लुधियाना से लाई जा रही थी   • शराब, मूंगफली व चावल की बोरियों में छुपाई गई थी 8124 शराब की बोतलें 

नूंह सीआईए की बड़ी कार्रवाई: 70 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार • फर्जी बिल-बिल्टी से लुधियाना से लाई जा रही थी   • शराब, मूंगफली व चावल की बोरियों में छुपाई गई थी 8124 शराब की बोतलें 

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

नूंह सीआईए की बड़ी कार्रवाई: 70 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार • फर्जी बिल-बिल्टी से लुधियाना से लाई जा रही थी   • शराब, मूंगफली व चावल की बोरियों में छुपाई गई थी 8124 शराब की बोतलें 

एडवोकेट असद हयात का इंतकाल – न्याय की लड़ाई लड़ने वाला एक मजबूत आवाज़ खामोश • पहलू खान मॉब लिंचिंग केस से लेकर साहिब हत्याकांड, डिग्रहेडी डबल मर्डर, डबल गैंग रेप कांड, घाटमिका के नासिर – जुनेद हत्याकांड, आसिफ खेड़ा खलीलपुर हत्याकांड में मजबूती से पैरवी की

सीएम फ्लाइंग का छापा, घरेलु गैस सिलेण्डरों की कालाबाजारी का किया भंडाफोड़, • मौके से 166 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद, मुकदमा दर्ज • ईरसाद वा आलम को नूंह पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो टेंपू भी कब्जे में लिए

• श्रम विभाग नूंह व गुरुग्राम के उद्योगों में फर्जी घटनाएं दिखाकर बीमा कंपनियों से मुआवजा लेने के मामले की जांच शुरू • श्रम विभाग कार्यालय नूंह में पहुंचे SIC अध्यक्ष डॉ अब्दुल माजिद, 800 फाइलों की जांच शुरू, बड़े घोटाले का अंदेशा • विशेष जांच कमेटी ने प्रमुख फाइलें कब्जे में लेकर 100 से अधिक को नोटिस जारी किए

Please try to copy from other website