Khabarhaq

इनेलो नेता ताहिर हुसैन ने सैम ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया

Advertisement

 

*इनेलो नेता ताहिर हुसैन ने सैम ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया

 

 

यूनुस अलवी,

मेवात,

 

बृहस्पतिवार को इनेलो नेता चौधरी ताहिर हुसैन एडवोकेट ने नूँह विधानसभा के सैम ग्रस्त गांव आलदूका, दुबालू, हसनपुर, उलेटा, कुर्थला, गांगोली ,सूड़ाका का दौरा कर किसानों व ग्रामवासियों की इस बड़ी समस्या का निरीक्षण किया।

निरीक्षण करने के बाद मौके पर ही इनेलो नेता ताहिर हुसैन ने सिंचाई विभाग के आला अधिकारियों से बात कर उपरोक्त गाँवों में ग्रामवासियों व किसानों की इस समस्या का स्थाई समाधान निकालने के लिए कहा, जिस पर विभाग के अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही किसानों की इस गंभीर समस्या का समाधान निकाला जाएगा।

ताहिर हुसैन ने कहा कि विधानसभा के दर्जनभर इन गाँवों में बाढ़ व सैम की गंभीर समस्या है। इसके स्थाई समाधान के लिए वे दिन-रात प्रयासरत हैं। पहले भी उन्होंने किसानों की समस्या का हल कराया है। अब भी वे किसानों की इस समस्या को हल करवाने के लिए भरसक प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा कि बाढ़ व सैम ग्रस्त की समस्या के स्थाई समाधान के लिए वे जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उनके समक्ष इस गंभीर समस्या को रखेंगे।

उन्होंने कहा कि आज उन्होंने सभी गाँवों का दौरा कर किसानों व ग्रामवासियों की समस्या को मौके पर जाकर देखा है। वे इसे हल कराने के लिए पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों की हर समस्या के समाधान के लिए वे दिन-रात प्रयासरत हैं।

उल्लेखनीय है कि उपरोक्त गाँवों में बाढ़ व सैम की गंभीर समस्या है। इन गाँवों की सैंकडों एकड़ जमीन में बाढ़ जैसे हालात हैं। किसानों की जमीन में खेती नहीं हो पा रही है।

इस अवसर पर उनके साथ सिंचाई विभाग के एसडीओ सुरेश कुमार,राजकुमार जेई, ग्रामवासी जुबैर ख़ान जेई,योगेश शर्मा ,मुकेश नंबरदार, बी. डी. शर्मा,शिवराम, रघुनंदन,संजय नंबरदार, जयपाल, संजय फौजी, वेदपाल गांगोली एल,दीपक, विनोद ,सतबीर , हरिसिंह बघेल,ज़ाकिर प्रधान, अली सुडाका, आरिफ,सलीम आदि मौजूद रहे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

नूंह सीआईए की बड़ी कार्रवाई: 70 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार • फर्जी बिल-बिल्टी से लुधियाना से लाई जा रही थी   • शराब, मूंगफली व चावल की बोरियों में छुपाई गई थी 8124 शराब की बोतलें 

नूंह सीआईए की बड़ी कार्रवाई: 70 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार • फर्जी बिल-बिल्टी से लुधियाना से लाई जा रही थी   • शराब, मूंगफली व चावल की बोरियों में छुपाई गई थी 8124 शराब की बोतलें 

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

नूंह सीआईए की बड़ी कार्रवाई: 70 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार • फर्जी बिल-बिल्टी से लुधियाना से लाई जा रही थी   • शराब, मूंगफली व चावल की बोरियों में छुपाई गई थी 8124 शराब की बोतलें 

एडवोकेट असद हयात का इंतकाल – न्याय की लड़ाई लड़ने वाला एक मजबूत आवाज़ खामोश • पहलू खान मॉब लिंचिंग केस से लेकर साहिब हत्याकांड, डिग्रहेडी डबल मर्डर, डबल गैंग रेप कांड, घाटमिका के नासिर – जुनेद हत्याकांड, आसिफ खेड़ा खलीलपुर हत्याकांड में मजबूती से पैरवी की

सीएम फ्लाइंग का छापा, घरेलु गैस सिलेण्डरों की कालाबाजारी का किया भंडाफोड़, • मौके से 166 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद, मुकदमा दर्ज • ईरसाद वा आलम को नूंह पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो टेंपू भी कब्जे में लिए

• श्रम विभाग नूंह व गुरुग्राम के उद्योगों में फर्जी घटनाएं दिखाकर बीमा कंपनियों से मुआवजा लेने के मामले की जांच शुरू • श्रम विभाग कार्यालय नूंह में पहुंचे SIC अध्यक्ष डॉ अब्दुल माजिद, 800 फाइलों की जांच शुरू, बड़े घोटाले का अंदेशा • विशेष जांच कमेटी ने प्रमुख फाइलें कब्जे में लेकर 100 से अधिक को नोटिस जारी किए

Please try to copy from other website