Khabarhaq

मुख्यमंत्री उडनदस्ता रेवाडी का छापा, गैरहाजिर मिले कर्मचारी

Advertisement

मुख्यमंत्री उडनदस्ता रेवाडी ने नगरपालिका तावडू पर मारा छापा

• जांच के दौरान पाई काफी अनियमितताएं

• सीएम विण्डो की 10 और जनसंवाद से सम्बंधित 60 शिकायत लम्बित पाई गई।

• सफाई कर्मचारी भी गैरहाजिर मिले

• बंदरों को पकड़ने को खर्च किए साढ़े 14 लाख फिर भी शहर में है बंदरों की भरमार

• लापरवाही बरतने और गैरहाजिर रहने वालों पर होगा साख एक्शन।

 

यूनुस अलवी,

मेवात,

मुख्यमंत्री उडनदस्ता रेवाडी टीम ने बुधवार को नगरपालिका तावडू कार्यालय पर अचानक छापा मारा।

टीम को जांच के दौरान काफी अनियमितताएं पाई गई हैं। सीएम विण्डो की 10 और जनसंवाद से सम्बंधित 60 शिकायत लम्बित पाई गई जबकि सफाई कर्मचारी से लेकर कई क्लर्क भी गैरहाजिर मिले। सचिव भी एक घंटा देरी से कार्यालय पहुंचे। पालिका ने बंदरों को पकड़ने को खर्च किए साढ़े 14 लाख फिर भी शहर में है बंदरों की भरमार बनी हुई है। लापरवाही बरतने और गैरहाजिर रहने वालों पर होगा साख एक्शन।

आपको बता दें कि बुधवार को करीब 9 बजकर 20 मिनिट से 11 बजकर 30 मिनट तक मुख्यमंत्री उडनदस्ता रेवाडी की टीम ने डयूटी मजिस्ट्रेट जितेन्द्र गिल नायब तहसीलदार तावडू की संयुक्त टीम ने नगरपालिका तावडू का औचिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुमित शर्मा नगरपालिका सचिव जो 10 बजकर 10 मिनट पर कार्यालय में आए जबकि जिन्हें 9 बजे आना था। वहीं नवीन कम्पयूटर ऑपरेटर कार्यालय में हाजिर मिले। जिन्हे साथ लेकर टीम ने कार्यालय को चैक किया तो पता चला कि नगर पालिका तावडू कार्यालय में कुल 17 कर्मचारी कार्यरत हैं। जिनमें से पवन कुमार क्लर्क, राहुल क्लर्क, भारत भूषण क्लर्क, मुकीम डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, हारट्रोन गैरहाजिर पाये गये। मुख्यमंत्री उडनदस्ता रेवाडी की टीम ने बताया की नगर पालिका तावडू में काफी अनियमितताऐं पाई गई है। खासतौर से निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सीएम विण्डो की 10 शिकायतें तथा जनसंवाद की विकास कार्यो से सम्बंधित 60 शिकायत लम्बित पाई गई। जिनकी जिम्मेवारी सुमित शर्मा नगरपालिका सचिव व राशिद जे.ई की बनती है। वहीं एनडीसी से सम्बंधित 28 व 11 प्रोपर्टी आई डी से सम्बंधित शिकायत पैडिंग पाई गई है। इसके अलावा तावडू कस्बा में डोर टू डोर कूडा उठाने का कार्य पूजा कनशुलेषन कम्पंनी को दिया हुआ है। रिकॉर्ड के मुताबिक 24 कर्मचारी सफाई के लिए दिन में और 37 सफाई कर्मचारी रात के समय कार्यरत है। कूडा उठाने के लिये 4 छोटे ट्रैक्टर, 1 टैम्पो, 2 बडे ट्रैक्टर, 1 डोजर, लोडर लगा हुआ है। लेकिन बुधवार सुबह 8 बजे से 9 बजे तक निरीक्षण के दौरान पूरे शहर में कोई कर्मचारी व वाहन कूडा उठाने का कार्य करता नहीं पाया गया। कूडा उठाने वाले वाहन में जीपीएस सिस्टम काम नहीं कर रहे। कस्बा के सार्वजनिक शौचालयों की सफाई बदहाल मिली। कस्बा में स्ट्रीट लाईट खराब मिली। जिनकी जिम्मेवारी राशिद जे ई की बनती है।

निरीक्षण टीम ने बताया कि वर्ष 2023 में बंदरों को पकडने के लिए नगरपालिका तावडू द्वारा 8 लाख 15 हजार 571 रुपए और वर्ष 2024 में बंदरों को पकड़ने के लिए 6 लाख 24 हजार 429 रुपए का ठेका छोडा गया था लेकिन इतना खर्च करने के बाद भी स्थानीय लोगों ने बताया कि बंदरों की संख्या बहुत ज्यादा है।

वहीं नगरपालिका तावडू द्वारा माह मई 2024 में कस्बा में लाईट लगाने के लिये 564 स्ट्रीट लाईट खरीदी गई थी। लेकिन सभी लाईटें स्टोर में पडी हुई है। जिन्हें अब तक कही नहीं लगवाया गया है।

 

मुख्यमंत्री उडनदस्ता रेवाडी टीम का कहना है कि निरीक्षण के दौरान पाये गये गैरहाजिर कर्मचारियों तथा कार्यालय में व्याप्त अनियमितताओं से सम्बंधित अधिकारियों,कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही के लिए निदेशक शहरी एंव स्थानीय निकाय विभाग पंचकुलाको लिखा जाएगा।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website