• अपराध शाखा पुलिस ने एक करोड़ की हेरोइन के साथ तीन नशा तश्कर किए गिरफ्तार, स्कारपियो भी बरामद
• आरोपियों से एक किलो 210 ग्राम हीरोइन बरामद
• कार के हैंड ब्रेक के नीचे छुपा कर ले जा रहे थे मादक पदार्थ
फोटो पुलिस की हिरासत में तीनो नशा तस्कर
यूनुस अलवी,
मेवात,
नूंह पुलिस की तावडू अपराध शाखा को बड़ी कामयाबी हांसिल हुई है। पुलिस ने स्कारपियो सहित तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब एक करोड़ रुपए की एक किलो 210 ग्राम हीरोइन बरामद की है। रोजका मेव थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार नूंह पुलिस की तावडू अपराध शाखा पुलिस टीम ने गस्त के दौरान सोहना मार्ग से तीन नशा तस्करों को मादक पदार्थ हेरोइन और एक स्कॉर्पियो कार सहित दबोचा है। इनसे 1 किलो 210 ग्राम मादक पदार्थ मिला है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड रुपए है।
तावडू सीआईए प्रभारी एसआई महेंद्र कुमार ने बताया कि अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप के दिशा-निर्देश पर एक टीम गस्त के दौरान नूंह सोहना मार्ग कंवरसीका बस स्टैंड पर मौजूद थी। उसी दौरान सूचना मिली कि मुमताज उर्फ सिनम पुत्र उमरदीन निवासी रेहना, आसिफ पुत्र आस मोहम्मद निवासी शाहपुर नंगली थाना सदर नूंह और आजाद पुत्र शाहिद निवासी रहपुवा थाना पिनंगवा नशीले पदार्थों कीे तस्करी में संलिप्त है। जो स्कॉर्पियो कार में सवार होकर सोहना की ओर से नशीला पदार्थ लेकर आएंगे। सूचना के मुताबिक पुलिस ने सोहना रोड रोजका मोड पर नाकाबंदी कर दी। कुछ देर बाद सोहना की ओर से स्कॉर्पियो कार आई। जिसके चालक ने सामने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस कर्मचारियों ने फुर्ती दिखाते हुए तीन युवको को काबू कर लिया गया। पूछताछ में युवकों ने अपनी पहचान मुमताज निवासी रहना, आसिफ निवासी शाहपुर नांगली और आजाद निवासी रहपवा के रूप में कराई। तलाशी लेने पर कार हैंड ब्रेक के नीचे एक पॉलिथीन मिली। जिसमें बरामद पदार्थ की पुष्टि हेरोइन के रूप में हुई। इसका कुल वजन 1 किलो 210 ग्राम था।
सीआईए प्रभारी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब एक करोड रुपए तक है।
जिले में नशे पर रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश में टीमें लगातार कार्रवाई कर रही है। पहली बार नशा तस्करों से इतनी बडी मात्रा में मादक पदार्थ मिला है। थाना रोजकामेव पुलिस ने इस संदर्भ में तीनों आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है । पूछताछ के बाद आरोपियों को नियम अनुसार अदालत में पेश किया जाएगा ।।
No Comment.