Khabarhaq

डाक विभाग ने चलाई विशेष योजना, 1.55 रुपये प्रतिदिन निवेश करके मिलेगा 10 लाख रुपये के बीमा का लाभ – उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा 

 

डाक विभाग ने चलाई विशेष योजना, 1.55 रुपये प्रतिदिन निवेश करके मिलेगा 10 लाख रुपये के बीमा का लाभ – उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा

– सालाना मात्र 565 रुपए में 10 लाख का दुर्घटना बीमा

– सालाना मात्र 345 रुपए में 5 लाख का दुर्घटना बीमा

 

 

यूनुस अलवी,

नूंह,

भारतीय डाक विभाग की ओर से सालाना 565 रुपये में 10 लाख रुपये और 345 रुपए में 5 लाख की दुर्घटना बीमा योजना चलाई है।

उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि भारतीय डाकघर ने अपने ग्राहकों के लिए 10 लाख रुपये की दुर्घटना बीमा की विशेष योजना निकाली है, जिसके तहत 565 रुपये प्रति वर्ष अदा कर इस योजना का लाभ उठा सकते है। इस बीमा योजना का लाभ लेने के लिए 18 से 65 वर्ष की आयु होनी चाहिए, जिसकी राशि 10 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत किसी भी प्रकार की दुर्घटना में मृत्यु होने पर 10 लाख रुपये की बीमा राशि मिलती है। इसके अलावा दुर्घटना में गंभीर घायल होने पर एक लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में करवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इस बीमा योजना के तहत स्थायी विकलांगता में 10 लाख रूपये और स्थायी आंशिक विकलांगता पर प्रतिशत आधार पर, आईपीडी के तहत एक लाख रुपये, 15 दिनों तक अस्पताल के 500 रुपये प्रतिदिन तक का खर्चा, हड्डी टूटने पर एक लाख रुपये, बाल शिक्षा के तहत बीमित सदस्य की आकस्मिक मृत्यु होने पर अधिकतम दो बच्चों के लिए 50 हजार से एक लाख रुपये तक के लाभ मिलते हैं। अन्य बीमा योजना के तहत सिर्फ मौत होने पर ही बीमित व्यक्ति के परिजनों को लाभ मिलता है, लेकिन डाक विभाग की इस योजना के तहत बीमित व्यक्ति की मौत होने के अलावा गंभीर घायल होने पर भी इस योजना का लाभ मिलता है। इसके तहत व्यक्ति को सिर्फ 1.55 रुपये प्रति दिन देना होगा।

उन्होंने बताया कि इस योजना की जानकारी प्रत्येक जन तक पहुंचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गांव स्तर पर डाकघरों में विशेष रूप से यह जानकारी दी जाएगी। योजना के अनुसार स्वास्थ्य टेली सलाह, 15 प्रतिशत फार्मेसी में छूट का लाभ भी दिया जा रहा है। इसके अलावा फुल बॉडी चेकअप में 40 प्रतिशत तक की छूट दी गई है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website