Khabarhaq

सक्षम युवा योजना के लिए करें आवेदन : जिला रोजगार अधिकारी*

Advertisement

 

*सक्षम युवा योजना के लिए करें आवेदन : जिला रोजगार अधिकारी*

*- आवेदन करने के लिए प्रार्थी रोजगार विभाग में होना चाहिए पंजीकृत

 

यूनुस अलवी,

नूंह,

जिला रोजगार अधिकारी श्याम सुंदर रावत ने बताया कि रोजगार विभाग हरियाणा द्वारा पात्र बेरोजगार युवाओं के लिए सक्षम युवा योजना चलाई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत बारहवीं से लेकर स्नातकोत्तर तक शैक्षिक योग्यता रखने वाले बेरोजगार युवा जिन्होंने अपनी शैक्षिक योग्यता हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड या केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त हरियाणा राज्य में स्थित विद्यालयों या स्नातक व स्नातकोत्तर की डिग्री हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ में स्थित विश्वविद्यालयों से संबद्ध कॉलेज से या पंजाबी विश्विद्यालय जालंधर से रेगुलर विद्यार्थी के रूप मैं प्राप्त की हो, इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके तहत 21 से 35 वर्ष ( बारहवीं के लिए 18 से 35 वर्ष) के सभी पात्र बेरोजगार युवा रोजगार विभाग की वेबसाइट www.hreyahs.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के लिए आवेदन करने वाला प्रार्थी रोजगार विभाग में पंजीकृत होना चाहिए। इस योजना के तहत 900 रुपए से लेकर 3000 रुपए तक बेरोजगारी भत्ते के साथ विभागों की आवश्यकता अनुसार अधिकतम 100 घंटे प्रति माह मानद कार्य भी उपलब कराया जाता है जिसके लिए अधिकतम 6000 रुपए प्रति माह मानदेय प्रदान किया जाता है। विस्तृत जानकारी के लिए प्रार्थी विभाग की वेबसाइट www.hreyahsgov.in या जिला नूंह में अनाज मंडी स्थित रोजगार कार्यालय या अपने नजदीकी रोजगार कार्यालय से संपर्क कर सकता है। उन्होंने जिला नूंह के सभी बेरोजगार युवाओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में सक्षम युवा योजना का लाभ उठाएं।


——

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

नूंह सीआईए की बड़ी कार्रवाई: 70 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार • फर्जी बिल-बिल्टी से लुधियाना से लाई जा रही थी   • शराब, मूंगफली व चावल की बोरियों में छुपाई गई थी 8124 शराब की बोतलें 

नूंह सीआईए की बड़ी कार्रवाई: 70 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार • फर्जी बिल-बिल्टी से लुधियाना से लाई जा रही थी   • शराब, मूंगफली व चावल की बोरियों में छुपाई गई थी 8124 शराब की बोतलें 

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

नूंह सीआईए की बड़ी कार्रवाई: 70 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार • फर्जी बिल-बिल्टी से लुधियाना से लाई जा रही थी   • शराब, मूंगफली व चावल की बोरियों में छुपाई गई थी 8124 शराब की बोतलें 

एडवोकेट असद हयात का इंतकाल – न्याय की लड़ाई लड़ने वाला एक मजबूत आवाज़ खामोश • पहलू खान मॉब लिंचिंग केस से लेकर साहिब हत्याकांड, डिग्रहेडी डबल मर्डर, डबल गैंग रेप कांड, घाटमिका के नासिर – जुनेद हत्याकांड, आसिफ खेड़ा खलीलपुर हत्याकांड में मजबूती से पैरवी की

सीएम फ्लाइंग का छापा, घरेलु गैस सिलेण्डरों की कालाबाजारी का किया भंडाफोड़, • मौके से 166 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद, मुकदमा दर्ज • ईरसाद वा आलम को नूंह पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो टेंपू भी कब्जे में लिए

• श्रम विभाग नूंह व गुरुग्राम के उद्योगों में फर्जी घटनाएं दिखाकर बीमा कंपनियों से मुआवजा लेने के मामले की जांच शुरू • श्रम विभाग कार्यालय नूंह में पहुंचे SIC अध्यक्ष डॉ अब्दुल माजिद, 800 फाइलों की जांच शुरू, बड़े घोटाले का अंदेशा • विशेष जांच कमेटी ने प्रमुख फाइलें कब्जे में लेकर 100 से अधिक को नोटिस जारी किए

Please try to copy from other website