नूंह पुलिस की बड़ी कामयाबी: जयपुर के दो अवैध हथियार सप्लायर गिरफ्तार,
• भारी मात्रा में हथियार बरामद 7 देसी पिस्टल, 6 देसी कट्टे और 13 मैगजीन बरामद
फोटो 1 पुलिस की हिरासत में दोनों आरोपों
फोटो 2 मीडिया को जानकारी देते हरेंद्र कुमार डीएसपी हेड क्वाटर नूंह
—
यूनुस अलवी,
मेवात/हरियाणा
—
हरियाणा के नूंह जिले की अपराध जांच शाखा (सीआईए) ने गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले बड़ी सफलता हासिल की है। सीआईए नूंह की टीम ने शुक्रवार को जयपुर, राजस्थान के रहने वाले दो अवैध हथियार सप्लायरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 7 देसी पिस्टल, 6 देसी कट्टे और 13 मैगजीन बरामद की गई हैं। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिससे नूंह जिले में अवैध हथियारों की सप्लाई पर बड़ा प्रहार हुआ है।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
पुलिस उप-अधीक्षक (डीएसपी) हरिंदर कुमार ने शनिवार को एक प्रेसवार्ता में बताया कि सीआईए नूंह प्रभारी निरीक्षक जंगशेर सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम को सूचना मिली थी कि जयपुर के सलीम पुत्र रजाक और अकिल हुसैन पुत्र नबी मंसूरी नामक दो लोग फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के रावली बांध इलाके में एक खंडहर मकान में अवैध हथियार बेचने के लिए किसी ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं।
इस सूचना पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से पीठ पर लटकाए बैग बरामद किए, जिनकी जांच करने पर अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा मिला।
बरामदगी में मिली सफलता
पुलिस के अनुसार, सलीम के बैग से 7 देसी पिस्टल और 13 मैगजीन बरामद हुईं, जबकि अकिल हुसैन के बैग से 6 देसी कट्टे मिले। सभी हथियारों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
पूरे नेटवर्क का होगा खुलासा : डीएसपी
डीएसपी हरिंदर कुमार ने बताया कि सीआईए नूंह की टीम अब इस पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है। आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि वे इन हथियारों को कहां से लाते थे और किन इलाकों में इनकी सप्लाई करते थे। पुलिस का मानना है कि इस मामले से जुड़े और भी लोग हो सकते हैं, जिनकी तलाश के लिए रिमांड के दौरान पूछताछ की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने की टीम की सराहना
पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप ने इस कार्रवाई के लिए सीआईए प्रभारी जंगशेर सिंह और उनकी टीम की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। पुलिस जल्द ही इस नेटवर्क का पूरी तरह से खुलासा करेगी।
सख्ती से निपटेगी पुलिस
इस कार्रवाई के बाद नूंह पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्ती बरतने की बात कही है। पुलिस का कहना है कि किसी भी हाल में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस अब यह सुनिश्चित करने में जुटी है कि इस नेटवर्क का जड़ से सफाया किया जा सके।
No Comment.