Khabarhaq

पुनहाना में 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

Advertisement

पुनहाना में 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

यूनुस अलवी,

पुनहाना (नूंह)। रविवार को नूंह जिले के पुनहाना उपमंडल में 75वां गणतंत्र दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास और जोश के साथ मनाया गया। राजकीय वरिष्ठ बाल विद्यालय पुनहाना के परिसर में आयोजित इस भव्य समारोह में मुख्य अतिथि राज्य विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति के चेयरमैन विजय कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली।

इस अवसर पर पुनहाना के एसडीएम डॉ. संजय, 2024 में राष्ट्रपति द्वारा वीरता पुलिस पदक से सम्मानित एवं पुनहाना के डीएसपी प्रदीप कुमार खत्री, गौसेवा आयोग हरियाणा के पूर्व चेयरमैन भानी राम मंगला, भाजपा के वरिष्ठ नेता चौधरी एजाज खान, नगर पालिका चेयरमैन बलराज सिंगला सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समारोह के दौरान स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को किया गया सम्मानित
समारोह के दौरान पुलिस और प्रशासन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विजय कुमार ने उनके समर्पण और कर्तव्यपरायणता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अधिकारी और कर्मचारी समाज को बेहतर बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

संविधान की महत्ता पर दिया जोर
मुख्य अतिथि विजय कुमार ने कहा कि आज से 75 वर्ष पूर्व, 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था, जिसने हर नागरिक को समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार दिया। उन्होंने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और संविधान सभा के सदस्यों को नमन करते हुए कहा कि उनका योगदान भारत को विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र और गणराज्य बनाने में अमूल्य है।

महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि
मुख्य अतिथि ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता में महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, राजगुरु और सुखदेव जैसे महापुरुषों का त्याग और बलिदान अमूल्य है। हरियाणा के योगदान का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि आज भी हरियाणा के युवा सेना में भर्ती होकर देश सेवा को अपनी शान समझते हैं।

सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश
मुख्य अतिथि ने हरियाणा सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को भी रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि गरीबों और किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए ई-गवर्नेंस का उपयोग किया जा रहा है। ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल और सीधे बैंक खातों में लाभ भेजने की योजनाएं सरकार की पारदर्शिता को दर्शाती हैं।
महिलाओं के सशक्तिकरण पर बात करते हुए उन्होंने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की सफलता पर जोर दिया। लिंगानुपात में सुधार करते हुए हरियाणा में यह आंकड़ा 861 से बढ़कर 910 तक पहुंच गया है।

शिक्षा और खेल में प्रगति
शिक्षा के क्षेत्र में हरियाणा सरकार द्वारा पिछले 10 वर्षों में 77 नए कॉलेज खोले गए हैं, जिनमें से 32 लड़कियों के लिए हैं। उन्होंने गरीब बच्चों के लिए शुरू की गई नई स्कॉलरशिप योजना का भी उल्लेख किया।
खेल के क्षेत्र में हरियाणा की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार और सरकारी नौकरियां प्रदान कर उनकी हौसला अफजाई की जा रही है।

आर्थिक और सामाजिक योजनाएं
मुख्य अतिथि ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के तहत लाभार्थी परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है। महिलाओं को स्वरोजगार के लिए दी जाने वाली राशि को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा, रोड एक्सीडेंट के पीड़ितों को 1.5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जाएगा।

2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प
मुख्य अतिथि ने सभी नागरिकों को संविधान के प्रति सजग रहने और अपने कर्तव्यों का पालन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमें 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे।

समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने बच्चों और नागरिकों के उत्साह की सराहना की।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

नूंह सीआईए की बड़ी कार्रवाई: 70 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार • फर्जी बिल-बिल्टी से लुधियाना से लाई जा रही थी   • शराब, मूंगफली व चावल की बोरियों में छुपाई गई थी 8124 शराब की बोतलें 

नूंह सीआईए की बड़ी कार्रवाई: 70 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार • फर्जी बिल-बिल्टी से लुधियाना से लाई जा रही थी   • शराब, मूंगफली व चावल की बोरियों में छुपाई गई थी 8124 शराब की बोतलें 

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

नूंह सीआईए की बड़ी कार्रवाई: 70 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार • फर्जी बिल-बिल्टी से लुधियाना से लाई जा रही थी   • शराब, मूंगफली व चावल की बोरियों में छुपाई गई थी 8124 शराब की बोतलें 

एडवोकेट असद हयात का इंतकाल – न्याय की लड़ाई लड़ने वाला एक मजबूत आवाज़ खामोश • पहलू खान मॉब लिंचिंग केस से लेकर साहिब हत्याकांड, डिग्रहेडी डबल मर्डर, डबल गैंग रेप कांड, घाटमिका के नासिर – जुनेद हत्याकांड, आसिफ खेड़ा खलीलपुर हत्याकांड में मजबूती से पैरवी की

सीएम फ्लाइंग का छापा, घरेलु गैस सिलेण्डरों की कालाबाजारी का किया भंडाफोड़, • मौके से 166 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद, मुकदमा दर्ज • ईरसाद वा आलम को नूंह पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो टेंपू भी कब्जे में लिए

• श्रम विभाग नूंह व गुरुग्राम के उद्योगों में फर्जी घटनाएं दिखाकर बीमा कंपनियों से मुआवजा लेने के मामले की जांच शुरू • श्रम विभाग कार्यालय नूंह में पहुंचे SIC अध्यक्ष डॉ अब्दुल माजिद, 800 फाइलों की जांच शुरू, बड़े घोटाले का अंदेशा • विशेष जांच कमेटी ने प्रमुख फाइलें कब्जे में लेकर 100 से अधिक को नोटिस जारी किए

Please try to copy from other website