Khabarhaq

नकल रोकने के लिए पुनहाना के डीएसपी ने खुद संभाली कमान फोटो-परीक्षा केंद्र के बाहर नकल फैंकने आने वालों को पीछा करते डीएसपी शमशेर सिंह

Advertisement

नकल रोकने के लिए पुनहाना के डीएसपी ने खुद संभाली कमान
फोटो-परीक्षा केंद्र के बाहर नकल फैंकने आने वालों को पीछा करते डीएसपी शमशेर सिंह

यूनुस अलवी

मेवात
नकल रहित परीक्षा कराने के मकसद को लेकर पुन्हाना के डीएसपी शमशेर सिंह ने खुद कमान संभाल रखी है। मंगलवार को पुन्हाना के मॉड्रन सीनियर सैंकेंड्री स्कूल के सामने पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर डीएसपी ने खुद मोर्चा संभाले रखा। परीक्षा दे रहे बच्चों को नकल फैंकने आने वालों लोगों को डीएसपी ने पुलिसकर्मियों के साथ भगा-भगा कर सबक सिखाया। जब तक डीएसपी परीक्षा केंद्र पर मौजूद रहे तब तक एक भी नकल फैंकने वाला फटक नहीं पाया।


डीएसपी शमशेर सिंह का कहना है कि उच्च अधिकारियों के सख्त निर्देष हैं कि परीक्षा केंद्र पर शांति रखी जाये। किसी भी बहारी तत्व का केंद्र के पास जमावडा ने होने दिया जाये। उनहोने कहा कि पुन्हाना के सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की नजर से अच्छे इंतमाम है। परीक्षा केंद्रों के नजदीक किसी भी संदिग्ध आदमी को फटकने नहीं दिया जा रहा है। मंगलवार को उन्होने खुद कई परीक्षा केंद्रों का दौरा कर सुरक्षा का जायेजा लिया। पुन्हाना स्थित मॉड्रन सीनियर सैंकेंड्री स्कूल में बने परीक्षा केंद्र पर वह काफी समय तक रहे। उनका कहना है कि एक-एक बच्चे के साथ कई-कई लोग फिजूल में अपना वक्त खराब करने आते है। जिससे परीक्षा केंद्रों पर बेवजह भीड़ बढ़ जाती है। उन्होने कहा जो भी धारा 144 करे उलंघन करेगी उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

एडवोकेट असद हयात का इंतकाल – न्याय की लड़ाई लड़ने वाला एक मजबूत आवाज़ खामोश • पहलू खान मॉब लिंचिंग केस से लेकर साहिब हत्याकांड, डिग्रहेडी डबल मर्डर, डबल गैंग रेप कांड, घाटमिका के नासिर – जुनेद हत्याकांड, आसिफ खेड़ा खलीलपुर हत्याकांड में मजबूती से पैरवी की

सीएम फ्लाइंग का छापा, घरेलु गैस सिलेण्डरों की कालाबाजारी का किया भंडाफोड़, • मौके से 166 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद, मुकदमा दर्ज • ईरसाद वा आलम को नूंह पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो टेंपू भी कब्जे में लिए

• श्रम विभाग नूंह व गुरुग्राम के उद्योगों में फर्जी घटनाएं दिखाकर बीमा कंपनियों से मुआवजा लेने के मामले की जांच शुरू • श्रम विभाग कार्यालय नूंह में पहुंचे SIC अध्यक्ष डॉ अब्दुल माजिद, 800 फाइलों की जांच शुरू, बड़े घोटाले का अंदेशा • विशेष जांच कमेटी ने प्रमुख फाइलें कब्जे में लेकर 100 से अधिक को नोटिस जारी किए

Please try to copy from other website