Khabarhaq

निपुण नूंह’ जनजागरण आंदोलन मेवात के लिए मील का पत्थर साबित होगा : कुसुम मलिक 

Advertisement

निपुण नूंह’ जनजागरण आंदोलन मेवात के लिए मील का पत्थर साबित होगा : कुसुम मलिक 

समुदाय और स्कूल के बीच में संबंध मजबूत कर बच्चे का सर्वांगीण विकास कर सकते है -खंड शिक्षा अधिकारी

— अशोक जैन जैसे अध्यापक नूह की धरोहर

 

फोटो प्रोग्राम में मौजूद बच्चो को सम्मानित करते अधिकारीगण

 

यूनुस अलवी

नूंह/मेवात 

नूह जिले के पुनहाना खंड के गांव बांधोली स्कूल में निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत “निपुण जनजागरण आंदोलन ” की शुरुवात की गई । बांधोली के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक अशोक जैन ने अपने शिक्षक जनों के साथ मिलकर इस पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार किया। अशोक जैन ने जिला स्तर पर एफ एल एन की ट्रेनिंग में बतौर के आर पी भी अपना योगदान दे रहे हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा पौधारोपण से हुआ। बच्चों ने स्वागत गीत से सभी लोगों का स्वागत किया फिर सांस्कृतिक नृत्य व रागनी से सभी का मन मोह लिया।

एफ एल एन की जिला कोऑर्डिनेटर कुसुम मालिक ने बताया की गांव में एक ऐसा मिशन शुरू किया जिसमे महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उनको लिखना पढ़ना सीखने के लिए वही की महिलाओं द्वारा पढ़ाने की जिमेवारी ली ।

बांधोली गांव में एक बिटिया को सक्षम बिटिया अभियान के अन्तर्गत केवलयाया फाउंडेशन ने संगिनी के रूप में शामिल करते हुए, कुसुम मलिक व धर्मबीर द्वारा टैब दिया।

कुसुम ने बच्चों को इनाम देकर सम्मानित किया गया व बुनियादी साक्षरता व संख्याज्ञान को समझाते हुए

लोगो से निपुण मिशन को जन आंदोलन बनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा की समुदाय और स्कूल के बीच में संबंध मजबूत करके हम बच्चे का सर्वांगीण विकास कर सकते है और यह समुदाय में जन जागरण द्वारा किया जाएगा ।

खंड शिक्षा अधिकारी धर्मवीर ने कहा की इस आंदोलन को खंड के प्रत्येक कोने में करेंगे और अगला जनांदोलन कार्यकर्म नीमका गांव में करेंगे । अशोक जैन जैसे अध्यापकों की मेवात को महती आवश्यकता है ।

 

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुनहाना खंड के शिक्षा अधिकारी धरमबीर सिंह, एफ एल एन की जिला कोऑर्डिनेटर कुसुम मालिक रहे। साथ ही विक्रम राणा, जमालगढ़ के पूर्व प्रधानाचार्य सुजाउदिन, दीन मोहम्मद, कृष्ण भदाना, साधना, पारस शर्मा, रफीक, सिकंदर हुसैन सिरसा,सहबूदीन बढ़ा,हसीन अहमद,लुकमान आदि उपस्थित रहे।

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website