हज यात्रा पर जाने वाले पहली किश्त एक लाख 70 हजार रूपये 24 अप्रैल तक जमा करें।
Younus Alvi
Nuh/Mewat
प्रत्येक अनंतिम रूप से चयनित हज तीर्थयात्रियों को पहली किस्त रुपये जमा करने के आदेश दिए गए हैं। केंद्रीय हज कमेटी द्वारा जारी आदेश में कहा गया हैं की जिन लोगो का हज के लिए चयन हो गया है वे 17 अप्रैल से 24 अप्रैल 2023 की अवधि के दौरान एक लाख 70 हजार रूपये की राशि ऑनलाइन यानी
या हज कमेटी ऑफ इंडिया में एसबीआई के साथ बनाए गए खाते या एसबीआई / यूबीआई की किसी भी शाखा के माध्यम से यूबीआई के साथ बनाए गए खाते में वेबसाइट पर निर्दिष्ट पे-इन-स्लिप में अद्वितीय बैंक संदर्भ संख्या का उपयोग करके कोर बैंकिंग सिस्टम से या संबंधित बैंक में एसबीआई/यूबीआई की किसी भी शाखा के चेक द्वारा अदा करे।
हाजियों को भेजे गए आदेश में कहा गया है की शेष हज राशि की दूसरी किस्त का निर्धारण विमान किराया राशि और सऊदी अरब में किए जाने वाले खर्च को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। जिसके बारे में जल्द ही सूचित किया जाएगा।
हज यात्री को जमा रसीद में प्रत्येक कवर को प्रदान की गई अद्वितीय बैंक संदर्भ संख्या का उल्लेख किया जाना चाहिए।
हरियाणा हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन खान ने बताया कि हज यात्रा पर जाने वाले लोगो को राशि जमा करने में अगर किसी भी प्रकार की परेशानी होते है तो वे राज्य की हज कमेटी के किसी भी सदस्य से सहयोग ले सकते हे। या फिर वे उसने जानकारी ले सकते हैं
No Comment.