मेवात के पांचों कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की सीधे पंचकूला से होगी मॉनिटरिंग,
-शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे
फोटो–शिक्षा विभाग द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की जांच करती निरीक्षण टीम
यूनुस अलवी
नूंह
हरियाणा सरकार द्वारा जिला नूंह में लड़कियों की शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए नूंह जिले के पुन्हाना, नूंह, नगीना, फिरोजपुर झिरका और तावडू पांचों खण्डों में एक-एक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चलाया हुआ है। इन विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक सभी विद्यालयों में आवासीय सुविधा के साथ निशुल्क शिक्षा दी जा रही है। इन विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं की सुरक्षा और पढ़ाई को सीधे निदेशालय पंचकूला से मॉनिटर करने के लिए राज्य परियोजना निदेशक अंशज सिंह के आदेष पर एचएसएसपीपी पंचकूला द्वारा सभी पांचों विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय में कार्यरत सलाहकार प्लानिंग डॉ. बालकिशन यादव और सुक्रिति घई के प्रयासों से ये सुविधा इन विद्यालयों को उपलब्ध कराई गई है। इन विद्यालयों को एक मॉडल विद्यालय के रूप में तैयार करने के लिए निदेशक शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
निर्मल जैन विद्यालय मुखिया केजीबीवी नूंह ने बताया कि फिलहाल मेवात मॉडल विद्यालयों के बंद पड़े हॉस्टलों को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों को उपलब्ध कराया गया है। जिनमें मरम्मत का कार्य चल रहा है। जैसे ही मरम्मत का कार्य पूरा हो जाएगा विद्यालयों में हॉस्टल में ठहरने वाली छात्राओं की संख्या को बढ़ाया जाएगा। उन्होने बताया कि निदेशालय द्वारा गठित कमेटी ने जिला नूंह के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया। जिस प्रकार इस विद्यालय में कैमरे लगे हुए हैं उसी प्रकार हरियाणा के सभी केजीबीवी विद्यालयों में लगाए जाने हैं।
निरीक्षण के दौरान एहतेशामुद्दीन डीएमएस, निर्मल जैन विद्यालय मुखिया केजीबीवी नूंह, नसीम अहमद डीपीसी ऑफिस नूंह, मनीष कुमार डीपीसी ऑफिस नूंह, सुरेन्द्र चंडीगढ़, सुमित्रा अध्यापिका केजीबीवी विद्यालय उपस्थि
त रहे।
No Comment.