Khabarhaq

मेवात के पांचों कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की सीधे पंचकूला से होगी मॉनिटरिंग, -शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे

Advertisement

मेवात के पांचों कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की सीधे पंचकूला से होगी मॉनिटरिंग,

-शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे

 

फोटो–शिक्षा विभाग द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की जांच करती निरीक्षण टीम

 

यूनुस अलवी

नूंह

हरियाणा सरकार द्वारा जिला नूंह में लड़कियों की शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए नूंह जिले के पुन्हाना, नूंह, नगीना, फिरोजपुर झिरका और तावडू पांचों खण्डों में एक-एक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चलाया हुआ है। इन विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक सभी विद्यालयों में आवासीय सुविधा के साथ निशुल्क शिक्षा दी जा रही है। इन विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं की सुरक्षा और पढ़ाई को सीधे निदेशालय पंचकूला से मॉनिटर करने के लिए राज्य परियोजना निदेशक अंशज सिंह के आदेष पर एचएसएसपीपी पंचकूला द्वारा सभी पांचों विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय में कार्यरत सलाहकार प्लानिंग डॉ. बालकिशन यादव और सुक्रिति घई के प्रयासों से ये सुविधा इन विद्यालयों को उपलब्ध कराई गई है। इन विद्यालयों को एक मॉडल विद्यालय के रूप में तैयार करने के लिए निदेशक शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

निर्मल जैन विद्यालय मुखिया केजीबीवी नूंह ने बताया कि फिलहाल मेवात मॉडल विद्यालयों के बंद पड़े हॉस्टलों को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों को उपलब्ध कराया गया है। जिनमें मरम्मत का कार्य चल रहा है। जैसे ही मरम्मत का कार्य पूरा हो जाएगा विद्यालयों में हॉस्टल में ठहरने वाली छात्राओं की संख्या को बढ़ाया जाएगा। उन्होने बताया कि निदेशालय द्वारा गठित कमेटी ने जिला नूंह के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया। जिस प्रकार इस विद्यालय में कैमरे लगे हुए हैं उसी प्रकार हरियाणा के सभी केजीबीवी विद्यालयों में लगाए जाने हैं।

निरीक्षण के दौरान एहतेशामुद्दीन डीएमएस, निर्मल जैन विद्यालय मुखिया केजीबीवी नूंह, नसीम अहमद डीपीसी ऑफिस नूंह, मनीष कुमार डीपीसी ऑफिस नूंह, सुरेन्द्र चंडीगढ़, सुमित्रा अध्यापिका केजीबीवी विद्यालय उपस्थि

त रहे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website