जिला के 138861 गरीब परिवारों को 20 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा फोर्टिफाइड सरसों का तेल : प्रशांत पंवार
यूनुस अलवी मेवात :
जिला उपायुक्त प्रशांत पंवार ने बताया कि हरियाणा सरकार ने बीपीएल परिवारों को हर माह सरसों का तेल देने का फैसला किया है।
इस योजना में प्रदेश के करीब 20 लाख गरीब परिवारों 20 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से फोर्टिफाइड सरसों का तेल देने का निर्णय लिया है। इस योजना में नूंह जिला के 138861 गरीब परिवार शामिल हैं।
इसके लिए सरकार ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रबंध निदेशक और हैफेड के प्रबंध निदेशक को प्रत्येक जिले के फोकल प्वाइंट पर जुलाई माह की डिलीवरी भी सुनिश्चित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
हैफेड द्वारा प्रदेश के 15 जिलों और हरहित स्टोर द्वारा प्रदेश के अन्य सात जिलों में डिलीवरी दी जाएगी। सरकार की इस पुन बहाली योजना के तहत सर्वप्रथम उन गरीब परिवारों को कवर किया जाएगा, जिनकी पीपीपी (परिवार पहचान पत्र) में आय एक लाख रुपये से कम है।
No Comment.