होडल नगीना रोड़ इमाम नगर बस स्टैंड के पास आपस में बात कर रहे तीन दोस्तों की तेज रफ्तार गाड़ी ने मारी टक्कर, दो चचेरे भाइयों की मौत एक घायल, मामला दर्ज।
यूनुस अलवी मेवात:
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार देर शाम इमाम नगर बस स्टैंड पर खड़े होकर आपस में बात कर रहे साहिद पुत्र आस मोहम्मद साहिल पुत्र जुहरू मोइन पुत्र जानू तीनो निवासी फिरोजपुर नमक को तेज रफ्तार बड़ी गाड़ी ने टक्कर मार दी। दुर्घटना की सूचना पाकर नगीना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को उपचार के लिए माडीखेड़ा हॉस्पिटल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने शाहिद पुत्र आस मोहम्मद व साहिल पुत्र जुहरू को मृत घोषित कर दिया व मोइन को दिल्ली इलाज के लिए रेफर कर दिया। बता दें की तीनों दोस्त रिश्तेदारी से अपने घर फिरोजपुर नमक गांव लौट रहे थे, तभी इमाम नगर बस स्टैंड पर किसी रिश्तेदार से बात करने लग गए लेकिन उनको क्या पता था की उनका थोड़ी देर का रुकना उनकी जान का दुश्मन बन जाएगा । जेसी ही वो रिश्तेदार से बात कर रहे थे तभी तेज रफ्तार बड़ी गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी । पीड़ित परिजनों ने सरकार से मृतकों के परिवार के लिए आर्थिक मुआवजे की मांग की है। जांच अधिकारी लेखराम ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है ,जल्द ही गाड़ी को बरामद कर ड्राइवर को गिरफ्तार किया जाएगा मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले किया जा रहा है
।
No Comment.