कानून व्यवस्था को लेकर जिले के चप्पा चप्पा पर तैनात रही आरएएफ और पुलिस
फोटो- पिनगवां, नगीना आदि चौक चौराहा व ष्षहरों पर तैनात आरएएफ और पुलिस के जवान
यूनुस अलवी मेवात:
रविवार को नूंह जिला में ब्रज मंडल यात्रा निकालने के दौरान हुई हिंसा के बाद नूंह जिला पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। कानून व्यवस्था को लेकर जिले के चप्पा चप्पा पर आरएएफ और पुलिस के सैंकड़ांे जवान तैनात रहे है। मेवात मे तीसरे दिन भी दुकानों बंद होने के चलते लोगों को घरेलू जरूरत की चीजें खरीदने को भारी परेषानी उठानी पड़ी हालांकि प्रषासन ने तीन से पांच बजे तक दो घंटे तक जरूरत का सामान खरीदने की छूट दी गई। लेकिन अधिक्तर लोगों को समय पर पता न चलने के कारण वे सामान तक नहीं खरीद सकें।
आपको बता दें कि नूंह, बडकली, तावडू और सिंगार गांव में हुई हिंसा आगे ने बढ़े इसको लेकर प्रषासन पूरी तरह अलर्ट मोड़ में आ गया। नूंह पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला ने कहा है कि जिला में अमन-शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इसमें जिला पुलिस के लगभग 1900 जवानों के साथ-साथ बीएसफ की एक कंपनी, सीआरपीएफ की एक कंपनी,
आइटीबीपी की दो कंपनी, आरएएफ की 10 कंपनी, आईआरबी की 6 कंपनी, फरीदाबाद पुलिस 2 कंपनी, रेवाड़ी एक कंपनी, झज्जर एक कंपनी, रोहतक एक कंपनी, गुरुग्राम 2 कंपनी, एचएपी की 3 कंपनी, नारनौल 2 कंपनी इंटरमीडिएट स्कूल कोर्स सुनारिया रोहतक की 10 कंपनी तैनात की गई है। पुलिस लगातार फ्लैग मार्च कर रही है और लोगों से कानून व्यवस्था बनाने में सहयोग की अपील कर रही है।
एसपी ने कहा कि नूंह जिला के सभी उपमंडल और थाना क्षेत्र के गावों में मंगलवार को फ्लैग मार्च निकाला गया है। लोगों में एक विश्वास पैदा हो और अपराधियों में दहशत रहे। उन्होने कहा कि अपराधियों से किसी भी किस्म का सम्झौता नहीं किया जा सकता। अपराधियों को ढंड ढूंड़ कर पकड़ा जाएगा।
No Comment.